देश के सर्वोच्च संस्थान से पढ़कर बनी आईएएस श्रीमती दिव्या मित्तल ने 30 वे जिलाधिकारी के रूप में संभाला कार्यभार। कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में आई जिलाधिकारी महोदया । जनपद संत कबीर नगर जो विश्व पटल पर अपना एक स्थान रखता है। जनपद को बने हुए कई वर्ष बीत गए लेकिन विकास के नाम पर अब तक कुछ भी नहीं हुआ। सूफी संत कबीर दास जी की स्थली को देश के प्रधानमंत्री भी पर्यटन स्थल के रूप में देखना चाहते हैं । जिस के विकास के लिए भारत सरकार से धन भी आवंटन किया जा चुका है। लेकिन विकास की प्रक्रिया बहुत ही धीमी चल रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी ने श्रीमती दिव्या मित्तल को विकास की रफ्तार को बढ़ाने के लिए तेजतर्रार आईएएस श्रीमती दिव्या मित्तल को संत कबीर नगर का नया जिलाधिकारी बनाया है। जिला अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालते ही जनपद की स्थिति को सुधारने के लिए जिलाधिकारी महोदया ने ताबड़तोड़ निरीक्षण कि जिनमें जिला अस्पताल एवं कोविड-19 का निरीक्षण किया। मीडिया से मुखातिब होते हुए जिलाधिकारी महोदया ने अपनी पहली प्राथमिकता कोविड-19 से लोगों का बचाव करना बताया । जनपद के अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिया गया है कि आम जनमानस में किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत परेशानी नहीं आनी चाहिए। यदि आती भी है तो उसको स्पष्ट रूप से अवगत कराएं उसका समाधान किया जाएगा। जिलाधिकारी महोदय ने कार्यभार संभालने के प्रथम दिन ही आम जनमानस से मिलने का सिलसिला शुरू हो गया । बहुत सारी फरियादियों ने अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी महोदय से मिलने पहुंचे। श्रीमती मित्तल ने उन फरियादियों को सम्मान से कुर्सियों पर बैठाकर के उनकी समस्याओं का निराकरण किया। नवागत जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने सरकार की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर आम जनमानस एवं अधिकारियों के सहयोग की अपेक्षा की । जिससे कि कबीर की धरती को विश्व पटल पर एक विकास के रूप में स्थापित कर सकें। जिलाधिकारी महोदय ने मीडिया बंधुओं से सहयोग की अपेक्षा के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि आप लोगों के सहयोग से ही जनपद में विकास एवं समस्याओं का समाधान करने में हमें सहयोग मिलेगा।
श्रीमती दिव्या मित्तल IAS @ विश्व प्रसिद्ध जनपद संतकबीरनगर कि नवागत जिलाधिकारी @ देश के सर्वोच्च संस्थान से बीटेक एवं एमबीए