वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे (5 मई) #. 2020 - जीवन को बचाएं, हाथो को रखें साफ है इस वर्ष की थीम

वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे (5 मई)



*कोरोना से वायरस से बचने के लिए हाथों की स्‍वच्‍छता महत्‍वपूर्ण*


- सुमन के - है हाथों की स्‍वच्‍छता का सबसे महत्‍वपूर्ण फार्मूला


- जीवन को बचाएं, हाथो को रखें साफ है इस वर्ष की थीम



*संतकबीरनगर, 5 मई 2020।*


हाथों की स्वच्छता हर समय ही आवश्यक है, परंतु वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के द्रष्टिगत हाथों को साबुन से धोना कोरोना वायरस की रोकथाम का एक महत्वपूर्ण तरीका है। इसके माध्यम से किसी भी प्रकार के वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। आज विश्व हैंड हाइजीन दे यानि विश्व हाथों की स्वच्छता दिवस पर सभी को हाथों को साफ रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस वर्ष की थीम भी “सेव लाइव्स, क्लीन योर हैंड- जीवन को बचाएं, अपने हाथों को साफ रखे” रखी गयी है।


जिले के कोरोना रैपिड रिस्‍पांस टीम के प्रभारी डॉ ए के सिन्‍हा का कहना है कि विभिन्न प्रकार की चीजों को छूने और उठाने में हम हाथों का ही प्रयोग करते है ऐसे में वायरस आसानी से हाथों के जरिये हमारे शरीर तक पहुच जाता है। ऐसे में हाथों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना की आवश्यकता है। वर्तमान में जो कोरोना वायरस  संकट है इसके लिए हाथों की स्वच्छता एक सबसे महत्वपूर्ण निरोधक उपाय है।
नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलोजी इन्फॉर्मेशन (आईसीबीआई) के अनुसार हाथों की स्वच्छता से 31 प्रतिशत गैस की बीमारी और 21 प्रतिशत साँसो से संबन्धित बीमारियों से बचा जा सकता है। वही सेंटर फॉर डिसीज़ एंड प्रेवेंशन के अनुसार साबुन और पानी से हाथ धुलना डायरिया से जुड़ी बीमारियों को 50 प्रतिशत तक कम कर सकता है।


*हाथों को स्वच्छ बनाने का फॉर्मूला - सुमन के*
कोरोना वायरस से बचाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण सुमन के फॉर्मूला के अनुसार हाथों को बार बार धोना है।
• एस- सीधा हाथ
• यू- उल्टा हाथ
• म- मुट्ठी
• ए- अंगूठा
• एन- नाखून
• के- कलाई



*फोटो - डॉ ए के सिन्‍हा,, प्रभारी कोरोना रैपिड रिस्‍पांस टीम के प्रभारी*


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया लोगों को जागरूक#बांटे मास्क#सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण#संत कबीर नगर
Image
उपचार पोर्टल # एसडीएम (सदर) की एक और अनोखी पहल # गोरखपुर
Image
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी जी महाराज । आज धर्मनगरी श्री अयोध्या जी में आराध्य प्रभु श्री रामलला जी का दर्शन ।
Image