उपचार पोर्टल # एसडीएम (सदर) की एक और अनोखी पहल # गोरखपुर

एसडीएम (सदर) की एक और अनोखी पहल : *"उपचार पोर्टल"*
==================================
गोरखपुर से पी.के .सिंह
*14 बीमारियों के लक्षण वाले लोगों का डेटाबेस करेगा इकट्ठा*


गोरखपुर । एसडीएम (सदर)/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल ने कोरोना के खिलाफ जंग में एक कदम और बढ़ते हुए   http://upchar.wecaregorakhpur.in/ पोर्टल की जानकारी दी।
एसडीएम सदर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बनाया गया यह उपचार पोर्टल सभी ऐसे लोगों का डेटाबेस इकट्ठा करेगा जिनमें 14 बीमारियों के लक्षण मिलते हैं ।
उन्होंने बताया कि यह डेटाबेस सभी अस्पतालों, निजी नर्सिंग होम, पैथोलॉजी लैब, दवाइयों की दुकान, गांव के प्रधान, आशा, एएनएम, सरकारी चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज तथा रेलवे हॉस्पिटल एवं एयरपोर्ट हॉस्पिटल सभी इसका इस्तेमाल करेंगे तथा इसमें सभी जानकारियां उपलब्ध कराएंगे। यह डेटाबेस आने वाले दिनों में एक जानकारी का पर्याप्त साधन उपलब्ध कराएगा तथा करोना संकट से उबरने में मददगार साबित होगा। 
बताते चले कि ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल, ऑनलाइन फ्रिज, एसी, कूलर आदि के लिए रिपेयरिंग पोर्टल के बाद कोरोना संकट के इस काल में अपने आप में अनूठा यह पोर्टल जिला प्रशासन के द्वारा बनाया गया है जो आने वाले दिनों में गोरखपुर वासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।


Popular posts
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
जानिए गोरखपुर बुढ़िया मांई मंदिर क्यों प्रसिद्ध है
Image
वक्त और स्त्री समय के साथ एक दूसरे के पूरक
Image