मुख्यमंत्री के गृह जनपद # गोरखपुर में मिला तीसरा कोरोना पाजेटिव# प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप

*गोरखपुर में मिला तीसरा कोरोना पाजेटिव*
========================================
✍️गोरखपुर से पी .के. सिंह
*मुंबई से इलाज कराकर लौटा रेलवे का कर्मचारी निकला कोरोना पाजेटिव*


गोरखपुर । मुम्बई से इलाज कराकर गोरखपुर लौटे रेलवे के समस्तीपुर डिवीजन में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी तिलकराम पुत्र सीताराम की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आने के बाद से गोरखपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर शहर के सर्वोदयनगर, बिछिया निवासी तिलकराम अपने बेटे शंकर और पत्नी राधादेवी के साथ थ्रोड कैंसर का इलाज कराने के लिए मुम्बई स्थित टाटा हॉस्पिटल गए और लॉक डाउन के समय वही फंस गए। 
28 अप्रैल की शाम को वह मुम्बई से एम्बुलेंस द्वारा गोरखपुर के लिए निकले और 30 अप्रैल को भोर के लगभग 3 बजे सहजनवां चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस की मुस्तैदी से जिला अस्पताल पहुंचे।
सुबह लगभग 4:20 बजे डॉ0 द्विवेदी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गोरखपुर जिले में कोरोना सेल के प्रभारी प्रवीण सिंह को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे कोरोना प्रभारी प्रवीण सिंह और इंस्पेक्टर एलआईयू ने निर्णायक भूमिका निभाते हुए परिवार समेत एम्बुलेंस के चालक व परिचालक को 100बेड टीबी हॉस्पिटल पर क्वॉरेंटाइन में भेज दिया जहां सबका नमूना लिया गया और फिर तिलकराम को छोड़कर सबकी रिपोर्ट निगेटिव आयी।


*एक बार फिर दिखी गोरखपुर पुलिस की सक्रियता*


गोरखपुर में जांच के बाद कोरोना पाजेटिव आये लगातार दो मामलों में संक्रमण को सिर्फ एक व्यक्ति तक रोक देने में पुलिस की बहुत अहम भूमिका रही है।
इस संबंध में जिले के कोरोना प्रभारी सीओ क्राइम प्रवीण सिंह में  बताया कि गोरखपुर में तैनात कोविड-19 टीम ने तीसरे मरीज़ की रिपोर्ट आने से पहले ही मरीज और उसके साथ के लोगों का सिजरा तैयार कर लिया गया था।
तिलकराम को छोड़कर परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर बेटे शंकर को घर जाने दिया गया था जिसे बाद में फिर क्वॉरेंटाइन कर दिया गया । हालांकि पुलिस ने सर्विलांस की सहायता से शंकर से मिलने वालों को भी ट्रेस कर लिया। शंकर इस बीच अपनी दो बहनों के अलावा अपने एक मित्र से मिला था।


*कोविड 19 टीम जिले में आने वालों पर रखती है नज़र*


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर डॉ सुनील गुप्ता द्वारा बनाई गई कोविड-19 टीम कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है । टीम के प्रभारी का दायित्व सीओ क्राइम प्रवीण सिंह बखूबी निभा रहे हैं ।जबकि टीम के प्रवेक्षण की ज़िम्मेदारी तेजतर्रार आईपीएस और पेशे से डॉक्टर रहे डॉ0 कौस्तुभ निभा रहे हैं।
जिले की कोविड-19 टीम प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट जिले के पुलिस कप्तान के साथ कोविड-19 टीम का प्रवेक्षण कर रहे पुलिस अधीक्षक (नगर), जिलाधिकारी गोरखपुर और सीएमओ गोरखपुर को देती है।
टीम गोरखपुर जिले में प्रवेश करने वाली प्रत्येक एंबुलेंस का हिसाब किताब रखने के साथ ही जिले के बाहर से आए तमाम लोगों पर निगाह रखती है।
टीम के प्रभारी सीओ क्राइम प्रवीण सिंह ने बताया कि उनके पास पिछले 48 घंटे में जिले में आई हर एंबुलेंस का रिकॉर्ड मिलेगा ।
उन्होंने बताया कि 29 से 30 अप्रैल के बीच 24 घण्टे में शहर के अंदर 326 एंबुलेंस ने प्रवेश किया जबकि 30 अप्रैल से 1 मई के दौरान 24 घण्टे में 208 एंबुलेंस गोरखपुर शहर में आयी।
उन्होंने बताया कि कोई भी मरीज जब बीआरडी मेडिकल कॉलेज, 100 बेड टीवी हॉस्पिटल, जिला चिकित्सालय या चरगांव सीएचसी पर आता है तो कोविड-19 प्रत्येक मरीज की कुंडली बनाकर तैयार कर लेती है। ऐसे लोगों की गोपनीय सर्विलांस रिपोर्ट प्रतिदिन सांय 8:00 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सामने वह स्वयं प्रस्तुत करते हैं।
कोविड-19 के प्रभारी ने बताया कि अब तक बीआरडी मेडिकल कॉलेज, 100बेड टीवी हॉस्पिटल समेत जिला अस्पताल में आए सभी लोगों का पूरा सिजरा मिल जाएगा।


Popular posts
आज दिनाँक 27-10-20 को परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत सब सेंटर एवं APHC की ANM, CHO का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण देने में मुख्य भूमिका लखनऊ से आयी डॉ पार्वती पोखरिया , जिला अस्पताल से डॉ विजय गुप्ता, HEO मेहदावल विनोद जायसवाल, धर्मराज त्रिपाठी यू पी टी एस यू व इम्तियाज अहमद डी एफ पी एल एम आदि के द्वारा परिवार नियोजन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई
Image
*उमरिया प्रधानाचार्य तीन दिनों में प्रस्तुत करें शैक्षिक अहर्ता प्रमाण पत्र: डीआईओएस* -जिला विद्यालय निरीक्षक के पत्र से मचा हड़कम्प, जबाब देना हुआ मुश्किल ◼️◼️◼️ धनघटा(सन्तकबीरनगर) वरिष्ठता को दरकिनार कर कनिष्ठ व्यक्ति को पदभार दिए जाने को लेकर उमरिया बाजार इंटर कालेज ,उमरिया बाजार में प्रधानाचार्य पद का मामला गहराता जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने प्रधानाचार्य को नोटिस भेजकर तीन दिनों के अंदर प्रधानाध्यापक की अहर्ता से सम्बंधित समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का फरमान जारी किया है, जिससे विद्यालय में हड़कंप मच गया है। बतातें चले कि विद्यालय में उमरिया बाजार इंटर कालेज में 31 मार्च 2020 को प्रधानाचार्य जय चन्द्र यादव के सेवानिवृत्त से रिक्त पद पर नियमानुसार विद्यालय के वरिष्ठ व अहर्ताधारी शिक्षक लाल चन्द्र यादव को तदर्थ प्रधानाचार्य का पदभार दिया जाना चाहिए था, किन्तु प्रबन्धक ने तथ्य गोपन व मनमानी करके कनिष्ठ शिक्षक राधेश्याम यादव को पदभार दे दिया, जिसको मान्यता देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने हस्ताक्षर भी प्रमाणित कर दिया। मामले की शिकायत छपरा निवासी सतेंद्र कुमार यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षक से किया था। शिकायती पत्र में साक्ष्य के साथ अवगत कराया गया है कि प्रधानाचार्य स्नातक प्रथम वर्ष व बॉम्बे आर्ट का प्रशिक्षण संस्थागत छात्र के रूप में एक ही शैक्षिक सत्र वर्ष 1983 में हासिल किया है, जो विभागीय नियमों के विपरीत है। वे इंटरमीडिएट एजुकेशन एक्ट के अनुसार प्रधानाचार्य पद की निर्धारित अहर्ता भी पूरी नही करते हैं, अर्थात बीएड प्रशिक्षित भी नही है। वे प्रबन्धक द्वारा जारी विद्यालय की जेष्ठता सूची, जिसे संयुक्त शिक्षा निदेशक ने भी प्रमाणिक माना है, के अनुसार भी वरिष्ठ नही है। शिक्षक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी व उमरिया इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य पारसनाथ यादव, जय चन्द्र यादव ने भी कहा है कि प्रधानाचार्य का पद वरिष्ठ व योग्य शिक्षक को दिया जाना चाहिए, जिला विद्यालय निरीक्षक का निर्णय स्वागत योग्य हैं। *किसी भी शिक्षक के साथ अन्याय नही होने देंगे: संजय द्विवेदी* ◾◾◾ सन्तकबीरनगर। प्रकरण के वावत पूछने पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि नियमानुसार वरिष्ठ व अहर्ताधारी शिक्षक को ही प्रधानाचार्य का पदभार दिया जाना चाहिए था, किन्तु ऐसा किया नही गया। हम जनपद में किसी भी शिक्षक के साथ अन्याय नही होने देंगे। प्रधानाचार्य का पदभार उसी को मिलेगा, जिसका हक होगा।
Image
*विश्व हृदय दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन* बी.आर.सी बघौली संत कबीर नगर। पूरे विश्व में 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर बी.आर.सी बघौली में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापक एवं अध्यापिकाओं व अन्य स्टाफ एवं संयुक्त जिला चिकित्सालय में कार्यरत एन.सी.डी के कर्मचारियों द्वारा हृदय रोग के संबंध में जागरूक किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ एसीएमओ डॉ मोहन झा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में संयुक्त जिला चिकित्सालय में कार्यरत डॉ कुमार सिद्धार्थ परामर्शदाता एवं डॉक्टर तवांगी मणि साइकोलॉजिस्ट द्वारा आए हुए प्रतिभागियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई । कार्यक्रम में हरिओम सिंह स्टाफ नर्स , सतीश चंद नर्स, द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अमरेंद्र कुमार साइकेट्रिक सोशल वर्कर द्वारा किया गया । इस जागरूकता कार्यक्रम में मानवता सेवा पब्लिक ट्रस्ट एवं कंबाइंड आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन एन.जी.ओ द्वारा मास्क वितरण का विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
Image
*प्रमाण पत्र पाकर प्रशिक्षणार्थियों के खिल उठे चेहरे* दिनांक 26 सितंबर 2020 को विकास खण्ड बेलहर कला के अमरगढ़ ग्राम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 10 दिवसीय मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दिया जा रहा था, जिसमे कुल 35 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिन्हें अपना खुद का उद्यम स्थापित कर आगे बढ़ने एवं समाज मे स्वरोजगार को बढ़ावा देते हेतु अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार देने का काम करने का काम करना है। एडीओ आइएसबी बेलहर कला मार्कण्डेय पांडेय तथा आरसेटी निदेशक अख्तर हुसेन द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिभाग प्रमाण पत्र वितरण किया गया। आई एस बी मार्कण्डेय पांडेय ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए शुभकामना दिया । इस अवसर पर आरसेटी निदेशक अख्तर हुसेन ने सभी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबको भविष्य में पूरे लगन और मेहनत से अपना काम करना है, आरसेटी द्वारा आप सबका यथासम्भव मदद किया जाएगा। कोर्स कोऑर्डिनेटर संकाय सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने सभी को कोविद-19 से बचने हेतु नियमित मास्क का प्रयोग करने एवं सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए अपने लिए उद्यम स्थापित करने एवं भविष्य में आने वाले समस्याओं का समाधान करने के विषय में जानकारी दिया। इस अवसर पर अशोक कुमार पांडेय तथा प्रतिमा, सुमन, सपना, फूलमती, अनुपमा, रंजना,नीतू इत्यादि प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
Image
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन नारी शक्ति
Image