योगी के CM बनने के बाद

योगी के CM बनने के बाद एक स्टोरी के सिलसिले में उत्तराखंड में उनके पैतृक गांव जाना हुआ. उनका गांव पहाड़ी सड़क से सटकर नीचे बसा है. 


कुछ सीढ़ियां उतरकर खेत आते हैं फिर गांव शुरू होता है. वहीं एक खेत में एक महिला काम कर रह थी. 


मैंने उनसे पूछा कि योगी आदित्यनाथ के घर जाना है, उस महिला ने कहा- मैं ही आपको लिए चलती हूं. बाद में पता चला वो योगी आदित्यनाथ के भाई की पत्नी हैं.


पुराने घर के बाहर दीवारों पर काई जमी थी.  एक सुंदर बछड़ा दरवाज़े पर सुस्ता रहा था. अंदर बैठी योगी आदित्यनाथ की मां कुछ सुखा रहीं थी. पिता आनंद सिंह बिष्ट एक कुर्सी पर बैठे थे.


उम्र के उस पड़ाव पर भी आनंद सिंह बिष्ट खासे सक्रिय थे. एक डिग्री कॉलेज तो वो गांव के पास चला ही रहे थे इसके अलावा भी वो सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहे थे.


दो दिन तक उनसे और उनकी पत्नी से लंबी बातचीत हुई. उन्होंने गाव के जीवन पर कई बार सुकून ज़ाहिर किया. 


जब भी मुख्यमंत्री बेटे का नाम आया चेहरे पर गर्व के भाव दिखे. हालांकि बात-बात में वो ये भी याद दिलाते कि आदित्यनाथ अब बस उनके बेटे नहीं हैं.


मैंने उनसे पूछा कि बेटे से आख़िरी बार तसल्ली से कब मुलाक़ात हुई थी और उन्होंने कहा- याद नहीं.


आनंद सिंह बिष्ट अब इस दुनिया में नहीं हैं. और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने भी नहीं जा पाए हैं.


- BBC हिंदी के एक पत्रकार का लेख!


Popular posts
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
जानिए गोरखपुर बुढ़िया मांई मंदिर क्यों प्रसिद्ध है
Image
वक्त और स्त्री समय के साथ एक दूसरे के पूरक
Image