शासन - प्रशासन तो दूर समाजसेवी भी है दूर
सन्त कबीर नगर - कोरोना के जंग मे सरकार के साथ अहम भूमिका निभाने वाले पत्रकारो का न सरकार को कोई चिन्ता है और न ही समाजसेवियो की कोई नजर है । अपनी व्यवस्था अपने बल पर पत्रकार कर रहे है दायित्व का निर्वहन ।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन के साथ सरकार के साथ जनहित कार्य मे कदम से कदम मिलाकर रात - दिन चलने वाले पत्रकार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव की कड़ी मे भी अहम भूमिका निभा रहे है लेकिन इन्हे न सरकार से न जिला प्रशासन से कोई सहयोग मिल रहा है और न ही गरीबो के मसीहा , समाजसेवी बनने वाले श्रीमानो से कोई सहयोग मिल रहा है । न इनकी सुरक्षा मे कोई मास्क कही से दिया जा रहा और न ही सुरक्षात्मक कोई और वस्तु आदि का सहयोग दिया जा रहा है । जबकि अगर पत्रकार अपने दायित्व को नजरंदाज कर दे तो स्थिति मे कुछ और बयां करने लगेगी । बावजूद ये सरकार , जिला प्रशासन , जनप्रतिनिधियो , समाजसेवियो से कोई सहयोग नही मिल रहा है यह और बात है कि गोरखपुर जैसे जनपदो के सांसद अपने निधि से पत्रकारो के हितार्थ उनकी सुरक्षा मे निधि का अनुदान किये है ।