जिला क्राइम संवाददाता हरीश सिंह # संतकबीरनगर- 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दरिंदों ने किया रेप,
धनघटा- संत कबीर नगर।
एक तरफ जहां क्षेत्र में लोग वैश्विक कोरोना वायरस महामारी से परेशान है। जिसके चलते पूरे क्षेत्र में लाॅक डाउन लगा हुआ है। वहीं पर कुछ दरिंदों द्वारा धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव की 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ रेप करने का मामला प्रकाश में आया हुआ है इस संबंध में मासूम बच्ची के बाबा ने इंस्पेक्टर धनघटा अखिलानंद उपाध्याय को तहरीर देकर दरिंदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है। धनघटा पुलिस को दिए गए तहरीर में स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव निवासी ने लिखा है कि मेरी छोटी बहू अपने 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ घर पर रहती है। 3 अप्रैल को घर से थोड़ी दूर 6 बर्षीय मासूम नतिनी एक ब्रेकरी में बेहोश पड़ी हुई थी। जो खून से लथपथ थी। जिसके साथ दुष्कर्म होने की प्रवल संभावना दिखाई दिया जो एक ब्रेकरी में रह रहे लोगों द्वारा किया गया है। उक्त बेकरी के दो युवक मासूम बच्ची को साथ लेकर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली गए हुए थे। वहां से उक्त मासूम को लेकर घर आए और मासूम बच्ची को लेकर के फरार हो गए। तहरीर में मासूम बच्ची के बाबा ने मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग किया है। इस संबंध में उक्त गांव के ने भी इंस्पेक्टर धनघटा को शिकायती पत्र देकर के उक्त मामले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग किया है। इस संबंध में पूछे जाने पर इस्पेक्टर धनघटा अखिलानंद उपाध्याय ने बताया कि उक्त घटना से संबंधित तहरीर मिल चुकी है ।डाक्टरी मुआयना कराने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । एक तरफ देश महामारी करुणा जैसे बीमारी से ग्रसित चल रहा वहीं धनघटा क्षेत्र में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ गरीब लोगों ने की दरिंदगी एक बार फिर धनघटा क्षेत्र हुआ शर्मसारl