चतुर्वेदी परिवार ने गरीबो में वितरित किया खाद्यान्न सामग्री
-सभी गरीबो की जा रही मदद -जय चौबे
सभी जरूरतमंदों की जाएगी मदद- डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी
पीड़ितों की मद्द करना समाज का कर्तव्य-राकेश चतुर्वेदी
संतकबीरनगर । कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में हाहाकर मचा हुआ है, वहीं इस महामारी से बचने के लिए प्रशासन पूरी तरह से लोगो की मदद कर रही और गरीबो की मदद के लिए समाजसेवी भी बढ़ चढ़ के हिस्सा लेकर गरीबो की मदद कर रहे है। विकास क्षेत्र नाथनगर के भिटहा गांव का चतुर्वेदी परिवार इन दिनों जरूरत मंदों को लाभ पहुंचाने में जुटा हुआ है।सदर विधायक जय चौबे , सूर्या इंटर नेशनल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल समेत दर्जनभर शिक्षण संस्थान के प्रबन्धक व समाज सेवी डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी के एस आर इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में पैतृक गांव भिटहा में क्षेत्र के तमाम गरीब बस्ती में रहने वाले पुरूष, महिलाओं बच्चों समेत सैकड़ों लोगों को को राशन देकर इस भीषण संकट में मद्द किया जिसके बाद से गरीबो के चेहरे खिल उठे। डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि इस समय महामारी कोरोना वायरस के चलते जो लोग मजदूरी नही कर पा रहे है और जिनके सामने खाने-पीने का संकट उत्पन्न हो गया था, ऐसे लोगों में आवश्यक खाद्यान्न सामाग्री वितरित किया गया शेरेपूर्वाचल जिन्दाबाद