लाकडाउन के दौरान निम्न गतिविधियों में रहेगी छूट : डीएम गोरखपुर

 


*लाकडाउन के दौरान निम्न  गतिविधियोंमें रहेगी छूट : डीएम गोरखपुर।


*मनरेगा के कार्यों, गीडा एवं औद्योगिक क्षेत्र में स्थित संस्थान और सरकारी एजेसिंयो के द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों को मिलेगी छूट*


गोरखपुर । जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया है कि 20 अप्रैल 2020 से लाकडाउन के दौरान तीन गतिविधियों में छूट प्रदान की जायेगी। जिसमें मनरेगा के कार्यों को छूट होगी, मनरेगा में जल संरक्षण के कार्यों में विशेष प्राथमिकता रहेगी। इसके अतिरिक्त गीडा एवं औद्योगिक क्षेत्रा में ऐसे संस्थानों को छूट प्रदान किया जायेगा जो अपने संस्थान के अन्दर ही श्रमिक/कर्मचारियो को रखकर कार्य करायेगे और उनके खाने पीने एवं रहने की व्यवस्था अपने परिसर मे ही करेगे तथा सरकारी एजेसिंयो के द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों जैसे एनएचआई, एम्स तथा एचयूआरएल के कार्यों को छूट प्रदान किया जायेगा। उक्त कार्यों में सभी संस्थाओ को इस पर विशेष ध्यान रखना होगा कि परिसर एवं कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंसिग का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाये तथा श्रमिको/कर्मचारियो का चिकित्सीय जांच भी कराया जाये।।   
जिलाधिकारी ने आगे बताया कि अन्य कार्यों के लिए लाकडाउन पूर्व के भांति लागू रहेगा। उन्होंने आम जन से अपील किया है लोग अपने घरो में रहे और पूर्व के भांति जिला प्रसशान का सहयोग करे जिससे कि अपने जनपद को कोरोना के संक्रमण से मुक्त रखा जा सकें।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया लोगों को जागरूक#बांटे मास्क#सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण#संत कबीर नगर
Image
उपचार पोर्टल # एसडीएम (सदर) की एक और अनोखी पहल # गोरखपुर
Image
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी जी महाराज । आज धर्मनगरी श्री अयोध्या जी में आराध्य प्रभु श्री रामलला जी का दर्शन ।
Image