॥ कोरोना हारेगा॥ मेडिकल सेवा कार्य मे लगी प्रभा ग्रुप की सोलह गाड़ियां 

॥ कोरोना हारेगा॥ मेडिकल सेवा कार्य मे लगी प्रभा ग्रुप की सोलह गाड़ियां


विशेष संवाददाता- पी .के .सिंह
सन्त कबीर नगर - कोरोना वायरस मुक्त कार्य मे प्रभा देवी ग्रुप की सोलह छोटी मैजिक गाड़ियां मेडिकल सेवा के लिए लग गयी है । उक्त आशय की जानकारी प्रभा ग्रुप के द्वारा दी गयी है । 
बता दे कि कोरोना वायरस से बचाव मे पूरे देश मे लाकडाउन लागू है । लोग अपने - अपने घर मे रह रहे है किसी को भी अनावश्यक रुप से घूमने व कही आने जाने पर पाबंदी है जिसका हर कोई अनुपालन कर रहा है । सरकार द्वारा जहां नागरिको की सुविधाओ का ख्याल रखा जा रहा है वही कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने की हर गतिविधि पर ध्यान रखा जा रहा है । मेडिकल सेवा बेहतर से बेहतर किया जा रहा है जिसमे समाजहित , जनहित को ध्यान मे रखकर समाजसेवियो आदि द्वारा सहयोग का हाथ बढ़ाया जा रहा है इसी क्रम मे बेहतर शिक्षा के लिए जाने जाने वाला प्रभा देवी ग्रुप के डायरेक्टर व समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी द्वारा विगत दिन जिला प्रशासन से इमरजेंसी मेडिकल सेवा मे पैंसठ छोटी मैजिक गाड़ियो को सेवा मे लगाने की पहल की गयी थी जिसमे पैंसठ गाड़ियो पर ड्राइवर डीजल सहित और सुरक्षात्मक व्यवस्था मे आने वाले खर्च का भी जिम्मा प्रभा देवी ग्रुप ले रखा है इसी क्रम मे आज जिला प्रशासन के पहल पर जरूरत मे सोलह छोटी मैजिक गाड़ियो को मेडिकल सेवा के लिए दे दिया गया । 
उल्लेखनीय है कि चीन से पनपा कोरोना वायरस बेहद खतरनाक है इससे संक्रमित व्यक्ति के स्पर्श से इसका संक्रमण बढ़ रहा है इससे बचाव के अनेको प्रयास किये जा रहे है इसकी चपेट मे एक सौ नब्बे देश चपेट मे है ।


Popular posts
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
कोरोना को फैलने से रोकना में सहायक है जांच: ईश्वरेन्द्र लाल। कैम्प लगा कर पथरदेवा क्षेत्र में कराया जा रहा कोरोना की जांच। ----------- -  फ़ोटो परिचय:- देवरिया: जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को धुसदेवरिया स्वास्थ्य उप केंद्र पर कोरोना जांच के विशेष शिविर कस  आयोजन किया गया। शिविर के दौरान आस पास के गांवों से आए कुल 31 लोगो का सैंपल लिया गया। इन सैपलो को आरटीपीसीआर के तहत एक व अन्य एनटिजन किट से जांच किया गया। शिविर के दौरान लोगो ने कतारबद्ध होकर अपना सैंपल दिया। इस दौरान महामारी विज्ञानी राजीव भूषण पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को बाहर निकलते समय मास्क पहनने,सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा लाॅकडाउन के निर्देश को पालन करने आदि महत्वपूर्ण जानकारी दिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 विशेष जांच शिविर गाँव मे भी लगाया जा रहा है। जहां कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क कोरोना जांच करा सकता हैं। वही पथरदेवा कोरोना अभियान के प्रभारी ईश्वरेन्द्र लाल ने बताया कोरोना को जङ से उखाङ फेकने के लिए स्वास्थ्य विभाग संकल्पित है। इसके लिए  व्यापक स्तर पर कैंप लगा कर कोरोना जांच गांव गांव किया जा रहा है।जो आगे भी चलता रहेगा। पथरदेवा ब्लाक में एक कोरोना जांच सेंटर के अलावे तीन और जांच टीम बनाई गई है जो गांव गांव जा कर लोगो का निःशुल्क कोरोना जांच किया जा रहा है। प्रतिदिन सौ से अधिक लोगो का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।मजबूती से इसके खिलाफ खड़े रहने की जरूरत है।पथरदेवा ब्लाक क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगो का टेस्ट किया जा रहा है,ताकि संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाया जा सके। अगर हर लोग अपना अपना का जांच करा लेते हैं तो कोरोना को फैलने से रोक लगाने में काफी हद तक सफलता मिलेगी।जांच कार्य मे तरकुलवा ब्लाक के कोरोना नोडल मुन्ना यादव, देवेंद्र भारती, हरेंद्र प्रसाद स्वास्थ्य कर्मी सम्लित रहे।
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
*पानी मे बह रहे युवकों को ग्रामीणों ने बचाया* बनकटा:- खामपार थाना क्षेत्र के सिकटिया जगदीशपुर मार्ग पर बसावन चक गांव के समीप सड़क के ऊपर से बह रहे तेज धारा मे ।जहा पानी के बहाव से सड़क टूट गई है वही शुक्रवार की रात्रि एक बाइक व साइकिल सवार बह गए जिसे वहां मौजूद कुछ साहसी युवकों ने बचा लिया। जगदीशपुर गांव निवासी ब्यास बर्मा पुत्र हीरा बर्मा अपने साइकिल से घर जा रहे थे की साइकिल समेत पानी की तेज धार में बह गए । अभी कुछ लोग समझ पाते कि दूसरी दिशा से आ रहे बसावन चक निवासी चंदन गुप्ता पुत्र तूफानी गुप्ता भी अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ बह गए । वही शनिवार को बतरौली निवासी संजय अपनी बाइक के साथ बह गए ग्रामीण सीके शर्मा,जितेंद्र कुशवाहा ,आसमुहमद, संजय चौहान सहित आदि तमाम साहसी युवक गहरे गड्ढे में करीब 600 मीटर दूर बहने के बाद से सभी को बचा बाहर निकाला । जबकि साइकिल व मोटरसाइकिल का पता गिरने के 10 घण्टे बाद पता चला जिसे भी कड़ी ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद बाहर निकाला गया ।
Image