जिला संवाददाता अर्जुन यादव # खलीलाबाद संत कबीर नगर कोविड-19 जैसी महामारी को नजर रखते हुए सदर विधायक जय चौबे खलीलाबाद ब्लाक के दर्जनों ग्राम सभा को औपचारिक किया निरीक्षण
क्वारंटीन सेंटर पर सदर विधायक ने लोगो तक पहुचाई खाद्य सामग्री
14 दिनों तक क्वारंटीन सेंटरो पर रहने के लिए लोगो से की अपील
संतकबीरनगर-पूरे देश मे लॉक डॉउन के चलते लोगो से घरों में रहने की अपील की गई है और बाहर से आये हुए लोगो गांव के बाहर क्वारंटीन सेंटर बनाये गए है लोगो वही पर रख कर सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है ताकि संक्रामकता ना फैलने पाए लेकिन गांव के कुछ लोग रात्रि में क्वारंटीन सेंटर पर ना रहकर अपने घरों तक पहुंच जा रहे थे जब इसकी जानकारी खलीलाबाद के बीजेपी विधायक जय चौबे को लगी तो आज खलीलाबाद विधानसभा के खलीलाबाद ब्लॉक के मझगांव, कर्री, तरैनी, महुआरी, रीवाखोर सहित दर्जनों सेंटरों पर पहुंच गए सेंटरों पर पहुंचकर सदर विधायक जय चौबे ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लोगों से अपील की कि वह प्रशासन द्वारा बनाए गए सेंटरों पर रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का भली-भांति पालन करें कोरोना महामारी से बचने का सिर्फ एक ही उपाय है कि अपने घरों में रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और भीड़भाड़ वाले स्थान पर ना जाएं इस दौरान सेंटर पर पहुंचे सदर विधायक जय चौबे ने सेंटरों पर रह रहे लोगों में फल हो खाद्य सामग्री भी वितरित की। सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि कोरोना महामारी से देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व लड़ रहा है अतः हम सभी का कर्तव्य है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील का भली-भांति पालन करें अपने घरों पर ही रहे और जो लोग बाहर से आए हैं वह सेंटरों पर है 14 दिनों तक रहें ताकि जो करोना महामारी है उससे बचा जा सके प्रशासन द्वारा सेंटर पर ही लोगों के लिए सारी व्यवस्थाएं मुहैया कराई जाएंगी। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अवधेश सिंह, राघवेंद्र पाण्डेय मायाराम पाठक और सेंटरो पर सभी ग्राम प्रधान मौजूद रहे।