खबर का असर # आबकारी इंस्पेक्टर ने अवैध शराब माफियाओं के अड्डों पर मारा ताबड़तोड़ छापेमारी

जिलाधिकारी अमित किशोर के दिशा निर्देशन में चल रही अवैध कारोबारियों के खिलाफ आबकारी विभाग ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है। उसी क्रम में आज आबकारी इंस्पेक्टर बरहज अवधेश कुमार ने अवैध कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी किया। सूत्रों के हवाले से लगातार सूचना मिलने पर राष्ट्रीय हिंदी दैनिक अश्वघोष में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए एवं जिला संवाददाता से बात करके संज्ञान में लेते हुए आबकारी इंस्पेक्टर ने आज दोपहर में अपनी टीम के साथ भट्ठे पर छापा मारा। ग्राम सभा गोपवापार  ईट भट्ठा लगभग 20 लीटर कच्ची दारू बरामद की गई। एवं 2000kg लहन बरामद किया गया। एवं उसको नष्ट कराया गया ।आबकारी अधिनियम के अंतर्गत तूइला लोहार पुत्र दरस लोहार, निवासी बडगांई,पोस्ट चट्टी, थाना भड़रा जिला लोहरदंगा झारखंड  को जेल भेजा गया।


Popular posts
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
जानिए गोरखपुर बुढ़िया मांई मंदिर क्यों प्रसिद्ध है
Image
वक्त और स्त्री समय के साथ एक दूसरे के पूरक
Image