जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने खुद संभाली हॉटस्पॉट स्थल की कमान # सुबह एवं शाम खुद जायजा लेने जाते हैं।# स्थिति कंट्रोल

*हॉट स्पॉट स्थल का स्वयं कमान सँभाले जिलाधिकरी रवीश गुप्ता, सुबह को व्यवस्था शाम अंधेरे के बाद फिर पहुचे जिलाधिकारी* उन्होंने बताया कि सप्लाई व्यवस्था एकदम दुरुस्त हो गयी है। अंदर का door टू डोर एव बाहर से इन वितरकों को सप्लाई। पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद है।*हॉटस्पॉट स्थल की निगरानी के लिए जनपद के 23 तरह अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिससे कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या ग्राम वासियों को ना हो।


Popular posts
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
जानिए गोरखपुर बुढ़िया मांई मंदिर क्यों प्रसिद्ध है
Image
वक्त और स्त्री समय के साथ एक दूसरे के पूरक
Image