*हॉट स्पॉट स्थल का स्वयं कमान सँभाले जिलाधिकरी रवीश गुप्ता, सुबह को व्यवस्था शाम अंधेरे के बाद फिर पहुचे जिलाधिकारी* उन्होंने बताया कि सप्लाई व्यवस्था एकदम दुरुस्त हो गयी है। अंदर का door टू डोर एव बाहर से इन वितरकों को सप्लाई। पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद है।*हॉटस्पॉट स्थल की निगरानी के लिए जनपद के 23 तरह अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिससे कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या ग्राम वासियों को ना हो।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने खुद संभाली हॉटस्पॉट स्थल की कमान # सुबह एवं शाम खुद जायजा लेने जाते हैं।# स्थिति कंट्रोल