संतकबीरनगर- सोशल डिस्टेंश का पालन करते लॉक डॉउन-2 के अधिकारियों के साथ बैठक करते जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिह। लाक डॉउन पार्ट 2 के पहले दिन जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त जिम्मेदार अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में लाक डाउन एवं वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की समीक्षा की बैठक ली। पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने पुलिस के कर्मचारियों अधिकारियों के साथ सहयोग बनाने की अपील की। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को सख्त निर्देश दिया की किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। यदि किसी भी कर्मचारी में अधिकारी की लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। शत प्रतिशत कड़ाई से पालन करने का जिलाधिकारी ने दिया सख्त दिशा निर्देश। पुलिस अधीक्षक ने अपने सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया है कि बिना वाहन पास के किसी भी वाहन को जाने ना दिया जाए चाहे वह दो पहिया हो या चार पहिया वाहन। जो भी रोड पर फालतू घूमते पाए जाएंगे उनको तुरंत कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील किया कि अपने घरों में रहे लाकडाउन का पालन करें। जिलाधिकारी की महत्वपूर्ण बैठक मैं सोशल डिस्टेंस का खास ध्यान रखा गया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लाकडाउन 2 की समीक्षा बैठक#संतकबीरनगर