जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लाकडाउन 2 की समीक्षा बैठक#संतकबीरनगर

संतकबीरनगर- सोशल डिस्टेंश का पालन करते लॉक डॉउन-2 के अधिकारियों के साथ बैठक करते जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिह। लाक डॉउन पार्ट 2 के पहले दिन जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त जिम्मेदार अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में लाक डाउन एवं वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की समीक्षा की बैठक ली। पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने पुलिस के कर्मचारियों अधिकारियों के साथ सहयोग बनाने की अपील की। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को सख्त निर्देश दिया की किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। यदि किसी भी कर्मचारी में अधिकारी की लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। शत प्रतिशत कड़ाई से पालन करने का जिलाधिकारी ने दिया सख्त दिशा निर्देश। पुलिस अधीक्षक ने अपने सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया है कि बिना वाहन पास के किसी भी वाहन को जाने ना दिया जाए चाहे वह दो पहिया हो या चार पहिया वाहन। जो भी रोड पर फालतू घूमते पाए जाएंगे उनको तुरंत कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील किया कि अपने घरों में रहे लाकडाउन का पालन करें। जिलाधिकारी की महत्वपूर्ण बैठक मैं सोशल डिस्टेंस का खास ध्यान रखा गया।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया लोगों को जागरूक#बांटे मास्क#सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण#संत कबीर नगर
Image
उपचार पोर्टल # एसडीएम (सदर) की एक और अनोखी पहल # गोरखपुर
Image
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी जी महाराज । आज धर्मनगरी श्री अयोध्या जी में आराध्य प्रभु श्री रामलला जी का दर्शन ।
Image