जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  , हाई पावर कमेटी का निर्देश # जनपद देवरिया

जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी# जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  , हाई पावर कमेटी का निर्देश                              देवरिया,श्री रामानन्द , जनपद न्यायाधीश । माह अप्रैल 2020 में आज रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , देवरिया के तत्वाधान में माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय के आवास पर कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर अण्डर - ट्रायल रिव्यू कमेटी की मीटिंग माननीय श्री रामानन्द , जिला न्यायाधीश महोदय की अध्यक्षता में आहुत की गयी , जिसमें श्री अमित किशोर , जिलाधिकारी देवरिया , श्री डा0 श्रीपति मिश्र , पुलिस अधीक्षक देवरिया , एवं श्री शिवेन्द्र कुमार मिश्र , सचिव , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , देवरिया , श्री रजनीश कुमार , अपर जिला जज , श्री भुपेन्द्र प्रताप , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट , श्री केपी त्रिपाठी , वरिष्ठ जेलर  , श्री राकेश पटेल , एडीएम , एवं श्री शिष्यपाल , अपर पुलिस अधीक्षक , देवरिया उपस्थित रहे । बैठक में कोरोना महामारी पर चर्चा की गयी . चर्चा उपरान्त कमेटी को निर्देशित करते हुये माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय श्री रामानन्द जी ने कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गठित हाई पावर कमेटी के निर्देश का अक्षरशः पालन किया जाये , ताकि कोरोना महामारी से कारागार में निरूद्ध बन्दी बच सके , तत्पश्चात बैठक को सम्बोधित करते हुये श्री शिवेन्द्र कुमार मिश्र , सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , देवरिया ने कहा कि अण्डर - ट्रायल रिव्यू कमेटी कि आगामी बैठक में समस्त सदस्य प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे एवं अण्डर - ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक प्रत्येक प्रत्येक सप्ताह किया जायेंगा , जिसकी प्रगति रिपोर्ट माननीय उच्च न्यायालय , इलाहाबाद एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , लखनऊ को प्रेषित किया जायेगा। ।


Popular posts
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
जानिए गोरखपुर बुढ़िया मांई मंदिर क्यों प्रसिद्ध है
Image
वक्त और स्त्री समय के साथ एक दूसरे के पूरक
Image