जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड मे भर्ती मरीज की मौत से मचा हड़कंप। सीएमएस की लापरवाही

 


 


जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड मे भर्ती मरीज की मौत से मचा हड़कंप। सीएमएस की लापरवाही


देवरिया- जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड मे भर्ती मरीज जितेन्द्र कुमार  उम्र (18 ) निवासी(बरगहा) खामपार की  मौत ।                          ।संभावित कोरोना संक्रमित युवा की  की मौत  के कारण का पता लगाने के लिए  सीएमएस से बात करने का  प्रयास की गया तो उन्होंने ने कहाँ कि मरीज को खून की कमी के साथ लीवर की भी समस्या थी।मौत के कारण के लिए मृतक का सैम्पल ले लिया गया जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उधर मृतक जितेन्द्र की मौत के बाद से जिला अस्पताल मे हड़कंप  मचा हुआ लोगों का कहना कि पूरा आईसोलेशन वार्ड सहित पूरी एरिया को सेनिटाइज कराये जाने की बात सामने आ रही है।इससे तो लग रहा है की मामला गंभीर है। यदि मरीज करोना वायरस का संदिग्ध नहीं था तो उसको आइसोलेशन वार्ड में क्यों शिफ्ट किया गया। यह सवालिया निशान स्वास्थ्य विभाग पर उठता है। क्या किसी भी तरह के मरीज को आइसोलेशन वार्ड में क्यों स्विफ्ट किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही नजर आती है। मामला बहुत ही संदिग्ध होता जा रहा है जब तक मृतक मरीज की कोरोनावायरस रिपोर्ट नहीं आ जाती है।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया लोगों को जागरूक#बांटे मास्क#सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण#संत कबीर नगर
Image
उपचार पोर्टल # एसडीएम (सदर) की एक और अनोखी पहल # गोरखपुर
Image
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी जी महाराज । आज धर्मनगरी श्री अयोध्या जी में आराध्य प्रभु श्री रामलला जी का दर्शन ।
Image