गरीबों की मदद और सरकार के दिशा निर्देशों के पालन की बदौलत ही कोरोनावायरस पर पाया जा सकता जीत - डा उदय प्रताप चतुर्वेदी 

गरीबों की मदद और सरकार के दिशा निर्देशों के पालन की बदौलत ही कोरोनावायरस पर पाया जा सकता जीत - डा उदय प्रताप चतुर्वेदी


पी.के. सिंह - विशेष संवाददाता


कॅरोना वायरस के चलते देश ही नही समूचे विश्व की मानव सभ्यता पर खतरा उत्पन्न हो गया है। इस खतरनाक वायरस पर फतह हासिल करने के लिए हमे संयम, एकजुटता और दिये जा रहे दिशा निर्देशों का ईमानदारी से पालन करना होगा। साथ ही लाकडाउन के कारण गरीब परिवारों के पेट की भूख मिटाने के लिए हम सबको एक साथ अभियान चलाना होगा। तभी हम देश के सामने खड़े इस गंभीर हालात से बाहर निकल सकते हैं। उक्त बातें सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी के एमडी एवं सामाजिक उन्नयन के कर्णधार डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने शुक्रवार को एक मुलाकात के दौरान कही। डा चतुर्वेदी ने कहा कि कॅरोना जैसी महामारी के चलते देश का हर एक नागरिक आज संकट मे हैं। सरकार द्वारा जारी किये जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। घरों के अंदर रहें, मुंह और नाक ढंक कर रखें, साफ सफाई का ध्यान दें, गांवों के क्वाॅरेंटाइन केन्द्रों पर मौजूद दूर शहरों से आए लोग अपनी, अपने परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए केन्द्रों पर 14 दिनों का समय गुजारें तभी हम और आप इस खतरनाक वायरस से सुरक्षित रह सकते हैं। डा चतुर्वेदी ने कहा कि खुद की सुरक्षा के साथ हमें अपने ही समाज के उन भाईयों की मदद के लिए आगे आना चाहिए जिनके सामने भूख जैसा दानव मुंह बाये खड़ा है। कॅरोना से जंग लड़ने के प्रयास मे अगर हमारे समाज का कोई भी व्यक्ति भूखा रह गया तो हमारा सामाजिक ताना बाना और मानव सभ्यता खंडित हो जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील किया कि खुद को सुरक्षित रखते हुए गरीब भाईयों की मदद मे दिल खोलकर आगे आयें और वसुधैव कुटुंबकम् की भारतीय संस्कृति की रक्षा करें।


Popular posts
एक्सपायरी दुकान के लाइसेंस पर एक्सपायरी नमकीन # छापा गीतांजलि स्वीट्स खलीलाबाद संतकबीरनगर#फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर राजमणि प्रजापति ।
Image
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपद में ईंट भट्टों के संचालन पर विनिमय शुल्क वसूल कराए जाने के संबंध में निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उत्तर प्रदेश के द्वारा जारी निर्देशों का हवाला देते हुए बताया है कि जनपद के अधिकांश ईट भट्ठा मालिकों द्वारा विनिमय शुल्क जमा नहीं किए जाने से शासन को प्राप्त होने वाली राजस्व प्रभावित हुई है। उल्लेखनीय है कि ईट भट्ठा सत्र 2020-21 माह अक्टूबर से प्रारंभ होगा जिसके अंतर्गत जनपद में विभिन्न श्रेणी के साधारण भट्ठे तथा जिग जैग भट्ठे संचालित होंगे । जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त ईट भट्ठा मालिकों के सूचनार्थ बताया है कि पूर्व की समस्त बकाया धनराशि जमा करने के उपरांत ही भट्ठा सत्र 2020-21 में ईंट भट्ठे के संचालन की अनुमति प्रदान की जाएगी । यदि कोई भट्ठा स्वामी द्वारा बिना पूर्व की समस्त बकाया धनराशि जमा किए बिना ईट भट्ठा संचालित करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
Image
ताबड़तोड़ छापेमारी से अवैध कच्ची दारू के व्यापारियों की नींद हराम
Image
आज दिनाँक 27-10-20 को परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत सब सेंटर एवं APHC की ANM, CHO का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण देने में मुख्य भूमिका लखनऊ से आयी डॉ पार्वती पोखरिया , जिला अस्पताल से डॉ विजय गुप्ता, HEO मेहदावल विनोद जायसवाल, धर्मराज त्रिपाठी यू पी टी एस यू व इम्तियाज अहमद डी एफ पी एल एम आदि के द्वारा परिवार नियोजन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई
Image
5 राफेल विमानों ने फ्रांस से भरी उड़ान # 7364 किमी सफर तय कर 29 जुलाई को पहुंचेंगे भारत फ्रांस से 5 राफेल विमानों की पहली खेप भारत रवाना। # 29 जुलाई को अंबाला एयरबेस पर उतरेंगे राफेल विमान। UAE में एक बार रुकेंगे राफेल विमान।
Image