गरीबों की मदद और सरकार के दिशा निर्देशों के पालन की बदौलत ही कोरोनावायरस पर पाया जा सकता जीत - डा उदय प्रताप चतुर्वेदी 

गरीबों की मदद और सरकार के दिशा निर्देशों के पालन की बदौलत ही कोरोनावायरस पर पाया जा सकता जीत - डा उदय प्रताप चतुर्वेदी


पी.के. सिंह - विशेष संवाददाता


कॅरोना वायरस के चलते देश ही नही समूचे विश्व की मानव सभ्यता पर खतरा उत्पन्न हो गया है। इस खतरनाक वायरस पर फतह हासिल करने के लिए हमे संयम, एकजुटता और दिये जा रहे दिशा निर्देशों का ईमानदारी से पालन करना होगा। साथ ही लाकडाउन के कारण गरीब परिवारों के पेट की भूख मिटाने के लिए हम सबको एक साथ अभियान चलाना होगा। तभी हम देश के सामने खड़े इस गंभीर हालात से बाहर निकल सकते हैं। उक्त बातें सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी के एमडी एवं सामाजिक उन्नयन के कर्णधार डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने शुक्रवार को एक मुलाकात के दौरान कही। डा चतुर्वेदी ने कहा कि कॅरोना जैसी महामारी के चलते देश का हर एक नागरिक आज संकट मे हैं। सरकार द्वारा जारी किये जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। घरों के अंदर रहें, मुंह और नाक ढंक कर रखें, साफ सफाई का ध्यान दें, गांवों के क्वाॅरेंटाइन केन्द्रों पर मौजूद दूर शहरों से आए लोग अपनी, अपने परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए केन्द्रों पर 14 दिनों का समय गुजारें तभी हम और आप इस खतरनाक वायरस से सुरक्षित रह सकते हैं। डा चतुर्वेदी ने कहा कि खुद की सुरक्षा के साथ हमें अपने ही समाज के उन भाईयों की मदद के लिए आगे आना चाहिए जिनके सामने भूख जैसा दानव मुंह बाये खड़ा है। कॅरोना से जंग लड़ने के प्रयास मे अगर हमारे समाज का कोई भी व्यक्ति भूखा रह गया तो हमारा सामाजिक ताना बाना और मानव सभ्यता खंडित हो जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील किया कि खुद को सुरक्षित रखते हुए गरीब भाईयों की मदद मे दिल खोलकर आगे आयें और वसुधैव कुटुंबकम् की भारतीय संस्कृति की रक्षा करें।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया लोगों को जागरूक#बांटे मास्क#सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण#संत कबीर नगर
Image
उपचार पोर्टल # एसडीएम (सदर) की एक और अनोखी पहल # गोरखपुर
Image
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी जी महाराज । आज धर्मनगरी श्री अयोध्या जी में आराध्य प्रभु श्री रामलला जी का दर्शन ।
Image