डॉं.बी.आर.अम्बेडकर कुशल राजनेता, अर्थशास्त्री और समाजसुधारक थे। वे जीवन भर समानता के अधिकारों के लिये लड़ते रहें।
संतकबीरनगर~बोधिसत्व बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के सिद्धान्त और उनकी सोच ने उन्हे असाधारण बना दिया। उनका मानना था जब तक हम सामाजिक स्वतंत्रता हासिल नही कर लेते तब तक कानून द्वारा मिली स्वतंत्रता बेमानी है। वे सामाजिक बराबरी के पक्षधर थे। यह बातें रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ऐ) के जिलाध्यक्ष डॉक्टर प्रवेंद्र कुमार सिंह ने कही। लॉकडाउन के कारण वे अपने पैतृक गांव मे डा.अम्बेडकर को उनकी 129 वें जयंती पर याद कर रहे थे। प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद उन्होने पार्टी समर्थकों से चर्चा के दौरान उन विशेषताओं पर प्रकाश डाला जिसके कारण डां.अम्बेडकर को वैश्विक पहचान बनी। R.P.I.(A)के नेता ने आगे कहा कि डा. अम्बेडकर कुशल राजनेता, अर्थशास्त्री और समाजसुधारक थे। वे जीवन भर समानता के अधिकारों के लिये लड़ते रहे और दुनियां को नया नज़रिया दिया। इस अवसर पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ अठावले के मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामकिशुन आर्या ने बाबा साहब डॉ बी आर अंबेडकर के 129 वी जयंती पर बाबा साहब के प्रतिमा पर फूल माला अर्पित किए। और कहा कि।भारतीय संविधान के शिल्पकार, आधुनिक राष्ट्र निर्माता ,पीड़ित मानवता के मसीहा,नारी उद्धारक,विश्व का ज्ञान दीप सिम्बल आफ नोलेज
चैंपियन आफ सोशल जस्टिस
भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहबडॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी,के जन्मदिन पर आप सभी देशवासियों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनायें साधुवाद। इस अवसर पर,संगठन मंत्री सुधीर कुमार पांडे,बस्ती मंडल प्रभारी राम चेत चौरसिया प्रकाश गौतम आदि मौजूद रहे।