भगवान करें हर जिले के जिला अधिकारी महराजगंज के जिला अधिकारी श्री उज्जवल कुमार जी जैसा हो...... जिलाधिकारी हो तो ऐसा ।"

" भगवान करें हर जिले के जिला अधिकारी महराजगंज के जिला अधिकारी श्री उज्जवल कुमार जी जैसा हो......
जिलाधिकारी हो तो ऐसा ।"
ये हैं जिला महराजगंज उत्तर प्रदेश के वर्तमान जिलाधिकारी 'उज्ज्वल कुमार' जी ।
प्रेमचन्द के उपन्यास 'सेवासदन' में प्रेमचन्द जी लिखतें हैं कि-
"बड़े अधिकारियों के पास सिर्फ कान होतें हैं आंख नही ।"
इन जिलाधिकारी महोदय ने प्रेमचन्द को कुछ समय के लिए गलत साबित कर दिया है ।आइए इस तस्वीर की पूरी सच्चाई से वाकिफ़ होतें है ।
कोरोना महामारी की वजह से नेपाल से भारत आए कुछ शरणार्थियों को महराजगंज जिले के फरेंदा तहसील में एक स्थान पर क्वारन्टीन सेंटर में रखा गया है ।जहाँ प्रत्येक दिन इन शरणार्थियों को रहने और भोजन का समुचित प्रबन्ध किया गया है ।अचानक से इस क्वारन्टीन सेंटर पर पहुंचे जिलाधिकारी महोदय ने भोजन की गुणवत्ता देखने के लिए स्वतः ही भोजन करने  लगे ।भोजन की गुणवत्ता को स्वतः जांच कर इन जिलाधिकारी महोदय ने यह सिद्ध कर दिया की 
"हाथ कंगन को आरसी क्या 
पढ़े - लिखे को फ़ारसी क्या ?"
  आपने जो आदर्श इस ज़िले में स्थापित करने का प्रयास किया है उसी आदर्श के प्रति और भी आलाधिकारी प्रेरित होंगें ।इसी आशा और विश्वास के साथ यह चित्र आपकी सेवा में  प्रेषित हैं ।
                              सादर!


Popular posts
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
जानिए गोरखपुर बुढ़िया मांई मंदिर क्यों प्रसिद्ध है
Image
वक्त और स्त्री समय के साथ एक दूसरे के पूरक
Image