बालाजी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड # जैसा नाम वैसा काम# गरीबों के मसीहा बनकर उभरे#गोरखपुर

गोरखपुर जनपद की रियल स्टेट की अग्रणी कंपनी बालाजी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने देश के प्रधानमंत्री की आह्वान पर कंपनी के डायरेक्टरों ने एक साथ दीए जलाकर के कोरोना जैसी महामारी में एकता का संदेश दिया। कंपनी के डायरेक्टर योगेश मणि त्रिपाठी एवं अभिषेक पांडे ने अपनी कंपनी के सहयोग से जनपद गोरखपुर में गरीबों को खाने का वितरण किया जा रहा है। युवा समाज सेवी ग्रुप जनपद गोरखपुर के समस्त गरीबों को खाने की मुहिम का आगाज कर रहे हैं। कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। प्रतिदिन खाने को बनवा कर गाड़ियों से गरीबों तक पहुंचाया जा रहा है। रियल स्टेट की ऊंचाइयों पर कदम चूम रही है कंपनी गरीबों के मसीहा बनकर उभरी है। बालाजी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जनपद के विभिन्न इलाकों में सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश की जा रही है। कंपनी विगत कई वर्षों से गोरखपुर आस-पास जनपदों में रियल स्टेट के बड़े कारोबारी में नाम आता है। कंपनी आसान मासिक किस्तों पर गरीबों को घर एवं जमीन उपलब्ध कराती है। बालाजी ग्रुप इंफ्रास्ट्रक्चर समाज के विभिन्न सेक्टरों में काम कर रहा है। ग्रुप का उद्देश्य है की समाज में हो रही कठिनाइयों को हम लोगों के द्वारा पूरा किया जाएगा। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री यशस्वी श्री योगी आदित्यनाथ महाराज का गृह जनपद होने के नाते यह ग्रुप महाराज के जनपद की गरीबों का मसीहा बन कर समाज सेवा कर रहा है। देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर सक्षम समाजसेवियों को आगे आना चाहिए इसी कड़ी में बालाजी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड गरीबों का मसीहा बनकर उभरा है गोरखपुर जनपद में।
ग्रुप के विभिन्न पदाधिकारी योगेश मणि त्रिपाठी एवं अभिषेक पांडे एवं विनीत चौबे और अमित दुबे एवं प्रवीण चौधरी आदि पदाधिकारी इन कामों को बखूबी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया लोगों को जागरूक#बांटे मास्क#सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण#संत कबीर नगर
Image
उपचार पोर्टल # एसडीएम (सदर) की एक और अनोखी पहल # गोरखपुर
Image
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी जी महाराज । आज धर्मनगरी श्री अयोध्या जी में आराध्य प्रभु श्री रामलला जी का दर्शन ।
Image