परशुराम जयंती पर मंडल प्रभारी ब्राह्मण महासभा - परशुराम सेना पंडित राहुल शुक्ला ज्योतिषी ने कि लोगों से अपील l जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी देवरिया।करोना को भगाने के लिए दिया जलाकर करें भगवान की पूजा मंडल प्रभारी ब्राह्मण महासभा परशुराम सेना की पंडित शुक्ला सभी बुद्धिजीवियों व प्रतिष्ठित सम्मानित वर्ग से अपील की है कि 26 अप्रैल यानी आज भगवान परशुराम की जयंती है भगवान परशुराम ब्राह्मणों के कुल गुरु थे भगवान परशुराम सृष्टि पर अन्याय और अत्याचार मिटाने वाले भगवान थे जून को खत्म खत्म करने वाले भगवान थे तभी लोग 26 अप्रैल को अपने अपने घर पर अपने परिवार के साथ अपने दरवाजे पर 8:30 पर दिया जलाकर भगवान परशुराम की पूजा करें ताकि इस कानून और संक्रमण के खिलाफ उसे आशीर्वाद मिले आज इस दौर में आप सभी सोशल टेस्टिंग डिस्टेंसिंग के साथ नागदा में अपने-अपने घरों में रहकर पालन करें इस कठिन दौर में सभी को अपने धैर्य का परिचय देते हुए करुणा के खिलाफ संघर्ष में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें करो ना को जड़ से पूरे देश में मिटाना और भगाना है परशुराम जयंती के अवसर पर सभी ब्राह्मण समाज को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मंगल कामना की प्रार्थना कियाl
अपील @ परशुराम जयंती पर # मंडल प्रभारी # ब्राह्मण महासभा परशुराम सेना # पंडित राहुल शुक्ला ज्योतिषी ने कि लोगों से अपील l जनपद देवरिया