**अम्वेडकर जयंती पर प्रकाश गौतम हुऐ सम्मानित**
संतकबीरनगर
14अप्रैल डा0भीम राव अम्वेडकर जयंती पर बाबा साहब के जीवन पर आधारित ई-पोस्टर/पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर शान्ति फाउण्डेशन,गोण्डा उ.प्र.द्वारा किया गया जिसमें देश के भिन्न-भिन्न प्रदेशों के लगभग दो सौ सुप्रसिद्ध कलाकारों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
निर्णायक मण्डल द्वारा चयनित कलाकारों को डिजीटल शार्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में वरिष्ठ कलाकार प्रकाश गौतम(कलाकारों का कारवां)संत कबीर नगर को भी सम्मानित किया गया।
संस्था के व्हाट्सएप पर डिजीटल शार्टीफिकेट मिलने की सूचना पाते ही श्री गौतम ने कार्यक्रम प्रभारी,एस.बी.सागर,समन्यवक-जी.पी.आनन्द,संयोजक-सुनील कुमार आनन्द,समन्यवक-भाभा विज्ञान क्लब-गोण्डा उ.प्र.एवं सभी प्रतिभागी/विजेता कलाकारों को धन्यवाद एवं हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा-आज का दिन मेरी जिन्दगी का सबसे गर्वान्तित दिन है जब मुझ जैसा मामूली कलाकार बहुमुखी प्रतिभा के धनी डा०भीम राव अम्वेडकर जैसी महान खासियत को अपनी कला के द्वारा कुछ समर्पित कर सकूं यही मेरी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
प्रकाश गौतम
अम्वेडकर जयंती पर प्रकाश गौतम हुऐ सम्मानित** संतकबीरनगर