विशेष संवाददाता पी.के .सिंह की रिपोर्ट जनपदसंत कबीर नगर के युवा एवं तेजतर्रार समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी कर रहे हैं कोरोना भगाने का सामाजिक सरोकार। वैभव चतुर्वेदी ने अपनी टीम गठित करके पूरे जनपद में कोरोना वायरस को लेकर के जागरूकता अभियान चला रहे हैं। अभियान के साथ-साथ कोरोना टेंपरेचर जांच भी कराया गया। एवं सार्वजनिक गाड़ियों पर छिड़काव भी किया गया। टीम ने गोबैक होम के बैनर लेकर के लोगों को जागरूक किया। कोरोना से बचने के लिए सामाजिक डिस्टेंस ही सबसे महत्वपूर्ण है।
युवा समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी कोरोना को लेकर कर रहे सामाजिक सरोकार