रेंजर के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की कटान।


गोरखपुर सहजनवा तहसील के अंतर्गत ब्लाक पाली में ग्राम सभा केशवा खोर प्राचीन मंदिर राम जानकी जोकि 50 वर्ष पुराना बताया जा रहा है वहीं पर ग्राम प्रधान द्वारा दबंगई से फलदाई हरे वृक्षों का कटान वन विभाग के रेंजर के संरक्षण में कराया जा रहा है एक तरफ योगी सरकार दावा कर रही है कि वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ वहीं पर दबंग प्रधान ने वन विभाग के मिलीभगत से काटा जा रहा हरा पेड़ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के गृह जनपद मैं नहीं है सुरक्षित राम जानकी मंदिर वहीं पर शासन द्वारा शिकायत करने पर पुजारी को मिल रही है जान से मारने की धमकी सूत्रों से पता चला है कि ग्राम प्रधान केशवा खोर दबंग किस्म का आदमी है जिससे आए दिन मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए संकट का साया मंडराता नजर आ रहा है गोरखपुर जनपद के आला अधिकारी कब तक लेंगे कुंभकरण की नींद। थाना सजनवा के संरक्षण में मंदिर की जमीनों को अवैध रूप से कब्जा भी कराया गया। सरकारी तरफ मंदिरों को संरक्षण दे रही है वहीं दूसरी तरफ अधिकारी मंदिरों के शोषण करने में लगे हुए है। ग्राम प्रधान ने अपनी ग्राम सभा में कामों की अनियमितता दरकिनार करके जेब भरने में लगा हुआ है।



Popular posts
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
जानिए गोरखपुर बुढ़िया मांई मंदिर क्यों प्रसिद्ध है
Image
वक्त और स्त्री समय के साथ एक दूसरे के पूरक
Image