पुलिस कप्तान संत कबीर नगर बृजेश सिंह#लाकडाउन में नियमों का उल्लंघन करने पर होगा FIR

पुलिस कप्तान संत कबीर नगर के सख्त निर्देशन में हुआ एफ आई आर। लाकडाऊन  को गंभीरता से लेते हुए बाहर से आए हुए व्यक्तियों के खिलाफ थाना धनघटा में हुआ मुकदमा दर्ज। सरकार ने सख्त आदेश दिया है जो भी व्यक्ति बाहर से आया है वह अभी 14 दिनों के लिए कोरटाइन सेंटर में रहना होगा। जो सरकार की एक व्यवस्था है आपको ग्राम समाज के बाहर रहना होगा । यदि नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उनके विरुद्ध  सख्त कार्रवाई होगी। उसी शासनादेश को पालन करते हुए आज संत कबीर नगर में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। जिससे कि ग्राम समाज में कोरोनावायरस का प्रकोप ना फैल पाए।
 थाना क्षेत्र धनघटा के अंतर्गत आने वाले निम्न गांव में बाहर से आए हुए निम्न व्यक्तियों द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम व इसके फैलने से बचने में भारत सरकार के द्वारा जारी आदेशों और निर्देशों की अवहेलना कर रहे है  जिससे अपने गांव समाज मे मानव जीवन और स्वास्थ्य को संकट में डाल रहे है । उन सभी व्यक्तियों के विरुद्ध निम्नलिखित मुकदमा थाना धनघटा पर पंजीकृत किया गया है । जिसका विवरण निम्न है-
1. राम संवारे पुत्र श्री प्रहलाद चौधरी ग्राम कटया थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर के द्वारा दिए गए लिखित तहरीर के आधार पर अपराध संख्या 178/2020 अभियुक्त गण 1.अवधेश पुत्र राम दरस 2.महेश पुत्र राम दरस  3. गणेश पुत्र राम चेत निवासीगण ग्राम तकिया थाना धनघटा  धारा 188/271/504/506 ipc के अंतर्गत पंजीकृत किया गया । 


 


2. छट्ठू पुत्र मुस्तपा ग्राम औराडाड़ के लिखित तहरीर पर बनाम अभियुक्त अनिल पुत्र रामशब्द ग्राम औराडाड़ के विरुद्ध अंतर्गत धारा 188/271 ipc का अपराध पंजीकृत किया गया । 


3. महेंद्र ग्राम प्रधान नटवावर थाना धनघटा के लिखित तहरीर के आधार पर निम्न मुकदमा पंजीकृत किया गया  - 
a. अपराध संख्या 181/2020 धारा 188/271 ipc बनाम लोकनाथ पुत्र  विशुन ग्राम  नटवावर थाना धनघटा
b. अपराध संख्या 182/2020 धारा 188/271 ipc बनाम महेन्द्र यादव पुत्र  रामधनी यादव ग्राम  नटवावर थाना धनघटा
c. अपराध संख्या 183/2020 धारा 188/271 ipc बनाम दीपनरायन पुत्र  रामसवारे ग्राम  नटवावर थाना धनघटा
d. अपराध संख्या 184/2020 धारा 188/271 ipc बनाम रामसकल पुत्र  फागु ग्राम  नटवावर थाना धनघटााl


Popular posts
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
कोरोना को फैलने से रोकना में सहायक है जांच: ईश्वरेन्द्र लाल। कैम्प लगा कर पथरदेवा क्षेत्र में कराया जा रहा कोरोना की जांच। ----------- -  फ़ोटो परिचय:- देवरिया: जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को धुसदेवरिया स्वास्थ्य उप केंद्र पर कोरोना जांच के विशेष शिविर कस  आयोजन किया गया। शिविर के दौरान आस पास के गांवों से आए कुल 31 लोगो का सैंपल लिया गया। इन सैपलो को आरटीपीसीआर के तहत एक व अन्य एनटिजन किट से जांच किया गया। शिविर के दौरान लोगो ने कतारबद्ध होकर अपना सैंपल दिया। इस दौरान महामारी विज्ञानी राजीव भूषण पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को बाहर निकलते समय मास्क पहनने,सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा लाॅकडाउन के निर्देश को पालन करने आदि महत्वपूर्ण जानकारी दिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 विशेष जांच शिविर गाँव मे भी लगाया जा रहा है। जहां कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क कोरोना जांच करा सकता हैं। वही पथरदेवा कोरोना अभियान के प्रभारी ईश्वरेन्द्र लाल ने बताया कोरोना को जङ से उखाङ फेकने के लिए स्वास्थ्य विभाग संकल्पित है। इसके लिए  व्यापक स्तर पर कैंप लगा कर कोरोना जांच गांव गांव किया जा रहा है।जो आगे भी चलता रहेगा। पथरदेवा ब्लाक में एक कोरोना जांच सेंटर के अलावे तीन और जांच टीम बनाई गई है जो गांव गांव जा कर लोगो का निःशुल्क कोरोना जांच किया जा रहा है। प्रतिदिन सौ से अधिक लोगो का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।मजबूती से इसके खिलाफ खड़े रहने की जरूरत है।पथरदेवा ब्लाक क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगो का टेस्ट किया जा रहा है,ताकि संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाया जा सके। अगर हर लोग अपना अपना का जांच करा लेते हैं तो कोरोना को फैलने से रोक लगाने में काफी हद तक सफलता मिलेगी।जांच कार्य मे तरकुलवा ब्लाक के कोरोना नोडल मुन्ना यादव, देवेंद्र भारती, हरेंद्र प्रसाद स्वास्थ्य कर्मी सम्लित रहे।
Image
*पानी मे बह रहे युवकों को ग्रामीणों ने बचाया* बनकटा:- खामपार थाना क्षेत्र के सिकटिया जगदीशपुर मार्ग पर बसावन चक गांव के समीप सड़क के ऊपर से बह रहे तेज धारा मे ।जहा पानी के बहाव से सड़क टूट गई है वही शुक्रवार की रात्रि एक बाइक व साइकिल सवार बह गए जिसे वहां मौजूद कुछ साहसी युवकों ने बचा लिया। जगदीशपुर गांव निवासी ब्यास बर्मा पुत्र हीरा बर्मा अपने साइकिल से घर जा रहे थे की साइकिल समेत पानी की तेज धार में बह गए । अभी कुछ लोग समझ पाते कि दूसरी दिशा से आ रहे बसावन चक निवासी चंदन गुप्ता पुत्र तूफानी गुप्ता भी अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ बह गए । वही शनिवार को बतरौली निवासी संजय अपनी बाइक के साथ बह गए ग्रामीण सीके शर्मा,जितेंद्र कुशवाहा ,आसमुहमद, संजय चौहान सहित आदि तमाम साहसी युवक गहरे गड्ढे में करीब 600 मीटर दूर बहने के बाद से सभी को बचा बाहर निकाला । जबकि साइकिल व मोटरसाइकिल का पता गिरने के 10 घण्टे बाद पता चला जिसे भी कड़ी ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद बाहर निकाला गया ।
Image
*विश्व हृदय दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन* बी.आर.सी बघौली संत कबीर नगर। पूरे विश्व में 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर बी.आर.सी बघौली में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापक एवं अध्यापिकाओं व अन्य स्टाफ एवं संयुक्त जिला चिकित्सालय में कार्यरत एन.सी.डी के कर्मचारियों द्वारा हृदय रोग के संबंध में जागरूक किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ एसीएमओ डॉ मोहन झा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में संयुक्त जिला चिकित्सालय में कार्यरत डॉ कुमार सिद्धार्थ परामर्शदाता एवं डॉक्टर तवांगी मणि साइकोलॉजिस्ट द्वारा आए हुए प्रतिभागियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई । कार्यक्रम में हरिओम सिंह स्टाफ नर्स , सतीश चंद नर्स, द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अमरेंद्र कुमार साइकेट्रिक सोशल वर्कर द्वारा किया गया । इस जागरूकता कार्यक्रम में मानवता सेवा पब्लिक ट्रस्ट एवं कंबाइंड आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन एन.जी.ओ द्वारा मास्क वितरण का विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
Image