इंटरसिटी चलाने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने दिया पत्रक
भाटपार रानी,देवरिया। छपरा से गोरखपुर के बीच 3 माह से बंद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को पुनः चलाने को लेकर मंगलवार को नेशनल प्रेस यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विपुल कुमार तिवारी ने रेल मंत्री भारत सरकार को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी भाटपाररानी सौरभ सिंह को सौंपा ।
ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि विगत 16 दिसंबर 2019 से गोरखपुर से छपरा के बीच चलने वाली 15105 अप तथा 15106 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को बंद कर दिया गया है।पहले एक फरवरी 2020 से पुनः चलने की सूचना रेल प्रशासन द्वारा दी गई। परंतु नहीं चली । फिर सूचना आई कि 1 मार्च 2020 से चलेगी लेकिन नहीं चली । इस ट्रेन के बंद होने से एक तरफ जहां क्षेत्र के रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ आक्रोश व्याप्त है ।जनता के साथ यह घोर अन्याय है ।उन्होंने जनहित में इस ट्रेन को अविलंब रेल प्रशासन से चलाने की मांग की है।यहा मुख्य रूप से डा मोतीलाल यादव,शोएब अहमद,पुनित कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष विपिन कुमार तिवारी का सराहनीय सामाजिक सरोकार