महिला पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर डा.शालिनी सिंह#मानवता की मिसाल#कबीर की धरती की सिंघम

*संतकबीरनगर*


महिला पुलिस अधिकारी  # कबीर की धरती की सिंघम # मानवता की मिसाल इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह


भूख और प्यास से तड़प लोगो के लिए फरिस्ता बनी जिले की महिला पुलिस इंस्पेक्टर 


जिले की तेज तर्रार महिला इंस्पेक्टर लेडी सिंघम के नाम से प्रसिद्ध डॉक्टर शालिनी सिंह ने सैकड़ो राहगीरों को खाने पीने के सामान एवं फलों का वितरण कराया।


दिल्ली से लौट रहे सैकड़ो लोगो महिला इंस्पेक्टर डॉक्टर शालिनी सिंह ने उनको फल एवं लंच पैकेट दे कर के मानवता की मिसाल कायम किया। समाज को ऐसे ही पुलिस अधिकारियों की सख्त जरूरत जो समाज के लिए समाज सेवा कर सके।


अपने बेहतर कार्यो के लिए जिले में अपनी अलग पहचान बना चुकी है डॉक्टर शालिनी सिंह...


पुलिस के इस कार्य को लोगों ने सराहना एवं बधाइयां दिया। महिला इंस्पेक्टर जनपद में महिला थाना प्रभारी हैं। लेकिन इसके बावजूद भी जनपद में हो रही सामाजिक गतिविधियों में ताबड़तोड़ हिस्सा लेती हैं।


Popular posts
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
जानिए गोरखपुर बुढ़िया मांई मंदिर क्यों प्रसिद्ध है
Image
वक्त और स्त्री समय के साथ एक दूसरे के पूरक
Image