ब्यूरो चीफ एन.त्रिपाठी की रिपोर्ट
अभियुक्त गिरफ्तार 20 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित
देवरिया। वादी बृजेश यादव पुत्र सदानन्ठद निवासी-रजला कोतवाली देवरिया अपने साथी के साथ मोटरसाईकिल से जा रहे थे, जिनसे पालिटेक्निक काॅलेज देवरिया के पास से अज्ञात बदमाशों द्वारा उन्हें रोक कर मोटरसाईकिल एवं उनके मोबाईल फोन लूट लिये गये। जिसके संबन्ध में थाना कोतवाली पर वादी बृजेश यादव उपरोक्त की तहरीर पर मु0अ0सं0-753/2016 धारा-392,120बी भादंसं का अभियोग अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी। तत्कालीन विवेचक द्वारा विवेचना के क्रम में 20.09.2016 को घटना का अनावरण करते हुए 5 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर लूटी गयी मोटरसाईकिल बरामद किया गया था।
उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी, बरामदगी एवं उनके बयान सेे उनके साथी अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया था, जो दिनांक-20.09.2016 से लगातार लापता चल रहे था, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा इनके ऊपर 20-20 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। विवेचक द्वारा विवेचना के क्रम में 1.3.2020 कोे दो अभियुक्तों राजू यादव एवं अभिषेक यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है। पुलिस टीम द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर पूरवा मेहड़ा पेट्रोलपंप के पास से इसके शेष बचे अपराधी व 20 हजार रूपये पुरस्कार घोषित अभियुक्त विश्वजीत चौहान पुत्र सत्यप्रकाश चौहान निवासी-पूरवा मेहड़ा थाना कोतवाली देवरिया को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक तेज जगन्नाथ सिंह ,
कां0 मनोज कुमार यादव कां0 सुबेेदार विश्वकर्मा ,कां0 रवी प्रताप सिंह,कां0 राहुल कुमार,
कां0 उमेशचन्द्र राय ,कां0 दीपक सोनकर थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया,