डीएम एवं एसपी ने लिया लॉकडाउन का जायजा। अधीनस्थों को सख्त निर्देश#
जनपद संत कबीर नगर के तेजतर्रार जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लगातार कोरोनावायरस लॉक डाउन का जायजा ले रहे हैं। आज लॉक डाउन का चौथा दिन है। मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद भी लोगों का पलायन रुक नहीं रहा है। भारी संख्या में लोग बसों एवं ट्रकों से संत कबीर नगर पहुंच रहे हैं। जिलाधिकारी के सख्त निर्देश पर मेहदावल बाईपास पर पहुंचते ही लोगों का जांच किया जा रहा है। जांच उपरांत ही किसी को जाने की इजाजत मिल रही है। जांच उपरांत उनकी हाथों पर मोहर लगाई जा रही है। उसके बाद उनको गाड़ी के द्वारा घर भिजवाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी बखूबी से निभा रहे। जनपद के आला अधिकारी सरकार की दिशा निर्देशन को पालन कर रहे हैं। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता हर 2 घंटे पर जनपद का जायजा लेने के लिए खुद बाहर निकल कर अपने अधीनस्थों के साथ भ्रमण कर रहे हैं।जिससे कि संत कबीर नगर की जनता को कोई भी दिक्कत एवं परेशानियों का सामना ना करना पड़े। जिलाधिकारी महोदय का सख्त निर्देश है आम जनता से की सामाजिक डिस्टेंस को बना करके रहे जिससे कि इस बीमारी को जीता जा सके। जनपद संत कबीर नगर की स्वास्थ्य टीमें भी अपनी जिम्मेदारियां बखूबी से निभा रही। बाईपास पर आने वाले यात्रियों की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खलीलाबाद के दिशा निर्देशन में चल रहा है। जिलाधिकारी ने जनता से अपील किया है कि बेवजह घरों से बाहर ना निकले।

 जनपद संत कबीर नगर प्रशासन के आला अधिकारी चप्पे-चप्पे पर मुस्तैदी से तैनात एवं बेवजह निकलने वालों की चालान भी की जा रही है। कृपया घरों से ना निकले जिलाधिकारी संत कबीर नगर का निर्देश है। आवश्यक सेवाओं के लिए ही घर से निकले।

Popular posts
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
जानिए गोरखपुर बुढ़िया मांई मंदिर क्यों प्रसिद्ध है
Image
वक्त और स्त्री समय के साथ एक दूसरे के पूरक
Image