6 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद चार अभियुक्त गिरफ्तार


ब्यूरो चीफ यन त्रिपाठी की रिपोर्ट बनकटा पुलिस द्वारा लगभग 6 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब व वाहन सहित  चार अभियुक्त की गिरफ्तारी


 


देवरिया।पुलिस अधीक्षक देवरिया डा श्रीपति मिश्र के नेतृत्व एवं अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री शिष्यपाल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी श्री पंचम लाल के पर्यवेक्षण में आज  थानाध्यक्ष बनकटा मय हमराही के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए संदिग्ध वाहन व व्यक्ति चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर एकडंगा पंडित तिराहे से दो वाहनों को रोककर तलाशी ली गयी, जिसमें वाहन जिप्सी संख्या एस के 1 पी ए 3641 से 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 8 PM 180 एमएल व वाहन मैजिक लोडर संख्या बी आर 6 जीसी 7710 से 40 पेटी अवैध बीयर बरामद करते हुए मौके से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा अपना नाम पता 1 कृष्ण कुमार पुत्र फेकन सिंह निवासी सबरा थाना बाँसपट्टी जनपद सीतामढ़ी (बिहार) ,संन्तोष कुमार यादव पुत्र रामनाथ यादव निवासी एकडंगा पंडित थाना बनकटा जनपद देवरिया ,. राजू मण्डल पुत्र अमरनाथ मण्डल निवासी शिवदासपुर थाना कटरा जनपद मुजफ्फरपुर (बिहार)  दीपक कुमार ठाकुर पुत्र अशोक ठाकुर निवासी बखरी  थाना अहिल्यापुर जनपद मुजफ्फरपुर (बिहार) बताया गया। उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनका एक साथी और है जिसके घर अवैध शराब रखी गयी है। अभियुक्तों के निशानदेही पर ग्राम एकडंगा पंडित मे व्यक्ति रामअशीष यादव पुत्र भोला यादव निवासी एकडंगा पंडित थाना बनकटा जनपद देवरिया के घर पर दबिश दी गयी जहाँ से 26 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 8 PM 180 एमएल एवं 40 पेटी अवैध बीयर बरामद हुयी एवं पूर्व में अवैध शराब की बिक्री से जमा धनराशि 400300 रुपये मौके से बरामद किया गया । इस प्रकार गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा पूर्व में 13.8.19 को इंगुरी रेलवे क्रासिंग के पास वाहन स्कार्पियों न0 HR 26 W 8748 जिसमें 30 पेटी क्रेजी रोमियो छोड़कर भाग गये थे, जिसके संबंध में थाना बनकटा पर 122/19 धारा 60 आबकारी अधि0, बनाम  अज्ञात पंजीकृत किया गया था। इनके द्वारा 15.9.2019 को रुस्तमपुर बहियारी के पास मैजिक नम्बर BR 5 GA 6679 जिसमें 130 पेटी व्हीट प्रिमियम विस्की छोड़कर भाग गये थे, जिसके संबंध में थाना बनकटा पर 141/19 धारा 60/72 आबकारी अधि0, बनाम  अज्ञात पंजीकृत किया गया था व दिनांक 24.9.19 को रूस्तम बहियारी के पास से 448 क्रेजी रोमियो शराब छोड़कर भाग गये थे जिसके संबंध में थाना बनकटा पर 149/19 धारा 60 आबकारी अधि, बनाम  अज्ञात पंजीकृत किया गया था। बरामदशुदा अवैध अंग्रेजी शराब, अवैध बीयर एवं वाहन को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।


Popular posts
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
जानिए गोरखपुर बुढ़िया मांई मंदिर क्यों प्रसिद्ध है
Image
वक्त और स्त्री समय के साथ एक दूसरे के पूरक
Image