जिलाआबकारी विभाग देवरिया के निर्देशन में चल रहे जनपद में अवैध कच्ची दारू के व्यवसायियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी से जनपद में हड़कंप मचा हुआ है। जनपद के युवा एवं तेजतर्रार आबकारी इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार सिंह ने अवैध व्यवसायियों की नींद हराम कर दी। ताबड़तोड़ छापेमारी से कच्चे दारू की अवैध व्यवसाय को खत्म किया जा रहा है एवं जहरीली कच्ची दारू से मरने वालों को भी संख्या में कमी आई है। देवरिया में सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में चल रहे अवैध व्यापारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। 1 फरवरी कि छापेमारी में 75 लीटर कच्ची दारू नष्ट की गई एवं अट्ठारह सौ लीटर कहन भी नष्ट किया गया। लगातार जनपद में चल रही छापामारी से जनपद में अवैध कारोबारियों नींद हराम हो गई है। यह छापेमारी सामाजिक दृष्टिकोण से एवं व्यवसायिक दृष्टिकोण से सही है। जहरीली कच्ची दारू की शराब से कई घर उजड़ चुके है। इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में देवरिया जनपद में अवैध छापेमारी से काफी सुधार हुआ है। जनपद में ऐसे ही अधिकारियों की जरूरत है।
ताबड़तोड़ छापेमारी से अवैध कच्ची दारू के व्यापारियों की नींद हरामl
ताबड़तोड़ छापेमारी से अवैध कच्ची दारू के व्यापारियों की नींद हराम