सीबीसीआईडी जांच की मांग कि मंडल अध्यक्ष

भटनी संवाददाता की रिपोर्ट



मण्डल अध्यक्ष ने किया सी बी सी आई डी जाँच की मांग।
देवरिया भटनी स्थानीय नगर पंचायत के केवड़ा निवासी सुनील कुमार यादव ने बी जी पी के प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर से बी सी आई डी जाँच की माँग किया है बताते चले कि नगर पंचायत भटनी के नगर अध्यक्ष डॉ बलराम जायसवाल द्वारा केवड़ा गाँव के समीप शव दाह गृह का निर्माड़ कार्य कराया जा रहा है जिसका बिरोध केवड़ा गाँव के लोगों द्वारा किया जा रहा था जिसको लेकर नगरपंचायत अध्यक्ष के द्वारा केवड़ा गाँव के कुछ लोगों पर 307 समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जिसमे कुछ लोग जेल भी गए है उसी मामले में सुनील कुमार यादव का भी नाम सामने आया जिसमे उनका कहना है कि मैं तो मौके पर था ही नहीं फिर मेरा नाम कैसे आया इसी मामले में पूर्व विधायिका गजालालारी ने डीएम से मिलकर मजिस्ट्रेटी जाँच की बात भी की है।इस मामले में सुनील कुमार यादव का कहना है कि यह सब सोची समझी साजिश के तहत हम सभी को फसाने का काम किया जा रहा है जिसकी निष्पक्ष जाँच होने से सही और गलत सामने हो जाएगा।


Popular posts
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
जानिए गोरखपुर बुढ़िया मांई मंदिर क्यों प्रसिद्ध है
Image
वक्त और स्त्री समय के साथ एक दूसरे के पूरक
Image