स्वच्छ भारत को नरक भारत बना रही है नगर पालिका परिषद खलीलाबाद संत कबीर नगर

खलीलाबाद मेन बाईपास पर गोरखपुर की तरफ से आने वाली रोड जो बाईपास पर मिलती है। टेंपो स्टैंड के बगल नगर पालिका ने अपना वेन गाड़ी शौचालय की स्थापना किया है। नगर पालिका ने आम जनता के लिए कोई दिक्कत ना हो इसलिए बाईपास पर यह सुविधा नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अभियंता के सहयोग से लगा हुआ है। यह लाखों का प्रोजेक्ट जनता की सुविधा के लिए उपयोग में आता है। लेकिन नगर पालिका ने कभी यह ध्यान नहीं दिया इस सुलभ शौचालय से इस रोड पर कितनी गंदगी हो गई है। गंदगी की बदबू इतनी तेज है की आने जाने वाले हर शख्स को अपनी नाक पर रूमाल लगाकर इस रोड को क्राश करना पड़ता है। यह सड़क आम आदमी से लेकर वीवीआइपी तक इसी रोड से गुजरते हैं। जनपद के सारे नेता मंत्री विधायक सांसद सभी इस रोड से गुजरते हैं लेकिन किसी को यह गंदगी नहीं दिखी जो इतनी बदबू देती है। आम जनता को तकलीफ पहुंचा रही। नगरपालिका के कर्मचारी अधिकारी अपने ऑफिसों में बैठकर ठंड का मजा ले रहे हैं। सभी जनता की भी परेशानियों को समझने की कोशिश करें अधिकारी तो शायद यह परेशानी ना हो। नगर पालिका परिषद के अधिकारियों से बात करने पर एक अधिकारी दूसरे अधिकारी एवं कर्मचारियों पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में बिजी रहते हैं। नगरपालिका की जिम्मेदार अधिकारी बीना सिंह भी इसी रास्ते से प्रतिदिन गुजरती। लेकिन उनको यह गंदगी नहीं दिखाई देती है। वैसे भी देश में अधिकारी नेता अपने लग्जरी कारों  से गुजर जाते हैं। आम जनता की परेशानियों को उन नजरअंदाज कर देते हैं। नहीं आम जनता की परेशानियां उनको दिखाई देती। आम जनता की जो परेशानियों को बताई जाती है तो कहते हैं अच्छा ठीक है मैं अभी समस्या का समाधान करवाता हूं। स्वच्छ भारत को नरक भारत में बदलता नगर पालिका खलीलाबाद। संत कबीर नगर खलीलाबाद बाईपास पर 100 मीटर के दायरे में बदबू ही बदबू आती। आम जनमानस का इस रास्ते गुजर ना हुआ दूभर। नगर पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से आज यह दिन आम जनमानस को झेलना पड़ा है। अगल बगल कई दुकानें भी हैं जिस पर जलपान जलपान आदि आम जनता के लिए तैयार किया जाता है उन दुकानों पर भी बैठना दूभर है। बगल में नाला है यदि नगर पालिका चाहती तो सारी गंदगी नाले में चली जाती। लेकिन यह घोर लापरवाही नगर पालिका के कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।


Popular posts
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
जानिए गोरखपुर बुढ़िया मांई मंदिर क्यों प्रसिद्ध है
Image
वक्त और स्त्री समय के साथ एक दूसरे के पूरक
Image