हिमालय पर्वत का सुखद आनंद उत्तराखंड

समय परिवर्तन का इंतजार करना ही श्रेष्ठकर है ... पिछले कई वर्षों में औली में स्कीइंग खेल के लिए बर्फबारी मशीन की जरूरत होती थी ... आज पूरा उच्च हिमालय ही बर्फबारी की सफेद चादर में लिपटा है ... निम्न हिमालयी क्षेत्रों में भी बर्फबारी का आनन्द पर्यटक उठा ही रहे हैं ... परन्तु उच्च हिमालय की बर्फबारी का आनन्द अलग ही होता है ... इसे जरूर देखना और स्वास्थ्य लाभ लेना चाहिए ... अस्पताल के चक्कर लगाने से तो ज्यादा ही अच्छा है कि ... वर्ष में एक माह उच्च हिमालय में निवास करिए ... पूरे वर्ष तरोताजा महसूस करेंगे ... मन शांत रहेगा ... चेहरे पर प्रसन्नता बनी रहेगी ... हिमालयी औषधीय भोजन वायु जल के आनन्द का वर्णन अलौकिक है ... पूर्ण वर्णन सम्भव नहीं ... जब भी उच्च हिमालय भ्रमण पर जाएं ... वहां की क्षेत्रीय फल , दूध , दही , भोजन शब्जियों के प्रयोग की ही कोशिश करें ... साथ ही साथ जब वापस आएं वहां से उन सामग्रियों को मंहगे दामों में भी लाना ना भूलें ... कोशिश करें कि वहां के निवासियों के सामग्रियों के बदले ज्यादा मूल्य देकर प्रोत्साहित करें ... जिससे आप बार बार उन दुर्लभ सामग्रियों को प्राप्त कर सकें ...
           औषधीय बनस्पतियों से सुगंधित वायु जल वातावरण सभी कुछ अलग ही महत्व रखता है ... उच्च हिमालयी क्षेत्रों का अनाज , फल , शब्जियां पूर्णतः रासायनिकमुक्त होती हैं ... अलग से औषधीय भूमि , जल , धूप , एवं वायु उन्हें औषधि ही बना देती है ... बर्फबारी हिमालय वासियों के लिए ही नही देश के लिए प्राकृतिक वरदान है ... पूरे गर्मी भर में सभी नदियों में शुद्ध जल अनवरत मिलता रहता है ... जिससे मैदानी क्षेत्रों में मानव , पशु , पक्षी , वनस्पति , बृक्ष सभी का जन जीवन आनन्दित और खुशहाल रहता है ... 
           बर्फबारी वाले क्षेत्रों में दुष्वारियां भी कम नहीं हैं ... ठंडक के साथ साथ सभी सुगम ग्रामीण रास्ते बंद हो जाते हैं ... पशु पक्षी से लेकर मानव तक इससे प्रभावित होते हैं ... परन्तु खुश रहते हैं ... जलौनी , राशन , पशुआहार से लेकर सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त हो जाता है ... इसके लिए  हिमालयवासियों की हिम्मत और क्षमताओं को नमन् करना चाहिए ... आज भी दुर्लभ जड़ीबूटियों का ग्यान उन्ही को है ... जय हिमालय ... जय हिन्द ...
            मण्डल , गोपेश्वर , चमोली , उत्तराखंड से


Popular posts
मुख्यमंत्री का गृह जनपद गोरखपुर @ बाल विकास पुष्टाहार के अधिकारी (CDPO )ही बदनाम कर रहे विभाग को एवं मुख्यमंत्री की छवि को
Image
*उमरिया प्रधानाचार्य तीन दिनों में प्रस्तुत करें शैक्षिक अहर्ता प्रमाण पत्र: डीआईओएस* -जिला विद्यालय निरीक्षक के पत्र से मचा हड़कम्प, जबाब देना हुआ मुश्किल ◼️◼️◼️ धनघटा(सन्तकबीरनगर) वरिष्ठता को दरकिनार कर कनिष्ठ व्यक्ति को पदभार दिए जाने को लेकर उमरिया बाजार इंटर कालेज ,उमरिया बाजार में प्रधानाचार्य पद का मामला गहराता जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने प्रधानाचार्य को नोटिस भेजकर तीन दिनों के अंदर प्रधानाध्यापक की अहर्ता से सम्बंधित समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का फरमान जारी किया है, जिससे विद्यालय में हड़कंप मच गया है। बतातें चले कि विद्यालय में उमरिया बाजार इंटर कालेज में 31 मार्च 2020 को प्रधानाचार्य जय चन्द्र यादव के सेवानिवृत्त से रिक्त पद पर नियमानुसार विद्यालय के वरिष्ठ व अहर्ताधारी शिक्षक लाल चन्द्र यादव को तदर्थ प्रधानाचार्य का पदभार दिया जाना चाहिए था, किन्तु प्रबन्धक ने तथ्य गोपन व मनमानी करके कनिष्ठ शिक्षक राधेश्याम यादव को पदभार दे दिया, जिसको मान्यता देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने हस्ताक्षर भी प्रमाणित कर दिया। मामले की शिकायत छपरा निवासी सतेंद्र कुमार यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षक से किया था। शिकायती पत्र में साक्ष्य के साथ अवगत कराया गया है कि प्रधानाचार्य स्नातक प्रथम वर्ष व बॉम्बे आर्ट का प्रशिक्षण संस्थागत छात्र के रूप में एक ही शैक्षिक सत्र वर्ष 1983 में हासिल किया है, जो विभागीय नियमों के विपरीत है। वे इंटरमीडिएट एजुकेशन एक्ट के अनुसार प्रधानाचार्य पद की निर्धारित अहर्ता भी पूरी नही करते हैं, अर्थात बीएड प्रशिक्षित भी नही है। वे प्रबन्धक द्वारा जारी विद्यालय की जेष्ठता सूची, जिसे संयुक्त शिक्षा निदेशक ने भी प्रमाणिक माना है, के अनुसार भी वरिष्ठ नही है। शिक्षक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी व उमरिया इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य पारसनाथ यादव, जय चन्द्र यादव ने भी कहा है कि प्रधानाचार्य का पद वरिष्ठ व योग्य शिक्षक को दिया जाना चाहिए, जिला विद्यालय निरीक्षक का निर्णय स्वागत योग्य हैं। *किसी भी शिक्षक के साथ अन्याय नही होने देंगे: संजय द्विवेदी* ◾◾◾ सन्तकबीरनगर। प्रकरण के वावत पूछने पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि नियमानुसार वरिष्ठ व अहर्ताधारी शिक्षक को ही प्रधानाचार्य का पदभार दिया जाना चाहिए था, किन्तु ऐसा किया नही गया। हम जनपद में किसी भी शिक्षक के साथ अन्याय नही होने देंगे। प्रधानाचार्य का पदभार उसी को मिलेगा, जिसका हक होगा।
Image
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
आज दिनाँक 27-10-20 को परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत सब सेंटर एवं APHC की ANM, CHO का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण देने में मुख्य भूमिका लखनऊ से आयी डॉ पार्वती पोखरिया , जिला अस्पताल से डॉ विजय गुप्ता, HEO मेहदावल विनोद जायसवाल, धर्मराज त्रिपाठी यू पी टी एस यू व इम्तियाज अहमद डी एफ पी एल एम आदि के द्वारा परिवार नियोजन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई
Image
*प्रमाण पत्र पाकर प्रशिक्षणार्थियों के खिल उठे चेहरे* दिनांक 26 सितंबर 2020 को विकास खण्ड बेलहर कला के अमरगढ़ ग्राम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 10 दिवसीय मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दिया जा रहा था, जिसमे कुल 35 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिन्हें अपना खुद का उद्यम स्थापित कर आगे बढ़ने एवं समाज मे स्वरोजगार को बढ़ावा देते हेतु अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार देने का काम करने का काम करना है। एडीओ आइएसबी बेलहर कला मार्कण्डेय पांडेय तथा आरसेटी निदेशक अख्तर हुसेन द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिभाग प्रमाण पत्र वितरण किया गया। आई एस बी मार्कण्डेय पांडेय ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए शुभकामना दिया । इस अवसर पर आरसेटी निदेशक अख्तर हुसेन ने सभी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबको भविष्य में पूरे लगन और मेहनत से अपना काम करना है, आरसेटी द्वारा आप सबका यथासम्भव मदद किया जाएगा। कोर्स कोऑर्डिनेटर संकाय सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने सभी को कोविद-19 से बचने हेतु नियमित मास्क का प्रयोग करने एवं सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए अपने लिए उद्यम स्थापित करने एवं भविष्य में आने वाले समस्याओं का समाधान करने के विषय में जानकारी दिया। इस अवसर पर अशोक कुमार पांडेय तथा प्रतिमा, सुमन, सपना, फूलमती, अनुपमा, रंजना,नीतू इत्यादि प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
Image