बेरोजगारी ... जागो देश के नवयूवकों जागों ... स्वयं ही उठो ... रोजगार सृजन करो ... जय वेस्टीज ।

बेरोजगारी ... भयावह स्थिति में पहुंच रही ... निदान की संभावनाओं पर केन्द्र व राज्य सरकारों का कोई ठोस कदम नहीं ... टैक्स और मंहगाई बेलगाम होती जा रही है ... भक्तगण केवल पाकिस्तान , हिन्दू , मुस्लिम , मंदिर , मस्जिद , हरिकिर्तन और जमात में मसगूल हैं ... सभी सरकारी दांवों पर फर्जी आंकड़े प्रचार तंत्र द्वारा आम जनमानस को भ्रमित कर रहे ... टीवी तो सरकारी फर्जीवाड़े का प्रचार तंत्र हो चुका है ... सभी प्रशासनिक और राजनैतिक मशीनरी सरकारें बनाने गिराने में मस्त हैं ... आनलाइन प्रणाली से सामान्य जनमानस त्रस्त है ... मूलभूत सुविधाओं ... रोटी , कपड़ा , मकान , स्वास्थ्य और शिक्षा से सामान्य जनता का ध्यान हटाकर ... जन सुविधाओं का निजीकरण घातक होता जा रहा है ... कम्पनियां श्रमिकों और सरकारी धन दोनों का दोहन कर रही हैं ... सार्वजनिक इकाइयां बीमार हो मृतप्राय हो रही हैं ... बेचारा बेरोजगार अपना दर्द किस किस रूप में सहन करे ...
           सरकारों में बैठे मशीहा सभी लोग सम्हल जाओ ... विकराल होती भूख और बेरोजगारी को ज्यादा दिनों तक छिपा नही सकते ...
          धान की पराली से जिस तरह अनाज नही सुरक्षित किया जा सकता ... उसी तरह बेरोजगारी को झूठी दिखावट से समाप्त नहीं किया जा सकता ... कृषि क्षेत्र को भरपूर समर्थन कर लाभकारी बनाने से ही कुछ निदान सम्भव है ... परन्तु कृषि से सम्बंधित सभी विभाग से कमीशनखोरी समाप्त करना ही होगा ...
            आज तक भ्रष्टाचार न्यूनतम नही कर पाने वाले सरकारी तंत्र ... शायद ही इन सभी समस्याओं का निदान कर पायें ... आजादी के 72 वर्षो बाद तक देश के जो नागरिकों को शुद्ध भोजन तक उपलब्ध नही हो पायी ... दुर्गम क्षेत्रों के आदिवासियों तक का जीवन स्तर सुधारने का सारा प्रयास निरर्थक रहा ... 
             शुद्ध भोजन से मरहूम जनमानस भर पेट भोजन में शुद्ध रोटी रोटी को तरस रहा ...
           जागो देश के नवयुवकों जागों ... स्वयं ही उठो ... रोजगार जय वेस्टीज ।


Popular posts
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
जानिए गोरखपुर बुढ़िया मांई मंदिर क्यों प्रसिद्ध है
Image
वक्त और स्त्री समय के साथ एक दूसरे के पूरक
Image