लोटे में पानी

भारत में वर्षो पहले लोटे गगरे से पानी पीने की प्रथा थी
हम अपने घरो में जल का पात्र गोलाकार रखते थे क्योंकि गोल वर्तन का सर्फेस एरिया कम होता है जबकि गिलास एक रेखीय है जिसका सर्फेस एरिया अधिक होता है ।
पानी का अपना गुण धर्म है उसे जिस वस्तु में रखेगें वह उसी का गुण धारण कर लेता है लोटा एक रेखीय नहीं है इसलिए यदि लोटे में पानी रखा जाता है तो उसका सर्फेसटेंसन कम होता है पानी लोटे का गुण ग्रहण कर लेगा 
हमारे स्वास्थ्य के लिए अधिक सर्फेसटेंसन की वस्तु ग्रहण करना उचित नहीं है , क्योंकि इससे शरीर पर दबाव पड़ता है । आपने ध्यान दिया होगा कि बारिश की बूँदें भी पृथ्वी पर गोल -गोल गिरती है इसका कारण है उस बारिश की जल का सर्फेसटेंसन कम होना ।
पानी का गुण है सफाई करना जब हम कम सर्फेसटेंसन की वस्तु को प्रयोग करते है तो वह त्वचा का मुँह थोडा खोल देता है , जिसके कारण शरीर से गंदगी बाहर निकल जाती है इसी कारण दूध को त्वचा पर लगाकर गंदगी साफ़ करते हैं क्योंकि दूध का सर्फेसटेन्स कम होता है  इसी प्रकार जब हम कम सर्फेसटेन्स का पानी पीते हैं तो बड़ी आँत और छोटी आँत का मुँह अधिक खुल जाता है जिसके कारण शरीर का मल आसानी से बाहर निकल जाता है यदि हम ज्यादा सर्फेसटेन्स का पानी पीते हैं तो आँतों का सर्फेसटेन्स बढ़ता है जिसके कारण आतें सिकुड़ती है और आँतों के कचरे की सफाई ठीक से नहीं हो पाती है ।
तनाव बढ़ने से कोई भी चीज सिकुड़ती है , और तनाव घटने से वही चीज खुलती है । इसी कचरे के कारण ही शरीर में मूलव्याधि भगन्दर जैसे गंभीर रोग भी होते है ।
इसीलिए हमेशा गोल वस्तुओं में रखा पानी पीना चाहिये क्योंकि सभी गोल वस्तुओं में रखी वस्तु का सर्फेसटेंसन कम होता है चाहे वह लोटा हो मटका हो सुराही हो , कुँआ हो , तालाब हो , पोखरा हो समुद्र का पानी अधिक सर्फेसटेंसन के कारण सबसे ख़राब है ।
ठन्डे पानी का सर्फेसटेंसन अधिक और गर्म पानी का सर्फेसटेंसन कम होता है । इसलिये बीमार लोगों को हमेशा गर्म करके पानी पीना चाहिए किसी भी गोल वर्तन में पानी रखने से पहले उसे गर्म करके ठंडा कर लेना चाहिए ।


Popular posts
*बिग ब्रेकिंग संतकबीरनगर* जनपद संतकबीरनगर के धर्मसिंहवा में नकली मिठाइयों का जखीरा बरामद । उपभोक्ता की शिकायत पर की गई कार्रवाई । धर्मसिंहवा थाना अंतर्गत बिना लाइसेंस की चल रही थी नकली मिठाई की दुकान । नकली मिठाइयों का जखीरा बरामद । फूड इंस्पेक्टर राजमणि प्रजापति एवं थानाध्यक्ष की संयुक्त ऑपरेशन में बरामद किया गया नकली मिठाइयों का भंडार। मिठाइयों में दुर्गंध आ रही थी। संयुक्त ऑपरेशन टीम ने बरामद नकली खोया, पेठा, बर्फी, कलाकंद, मिल्क केक, आदि मिठाईयां बरामद की गई। बरामद की गई सभी मिठाईयां केमिकल से बनाई गई थी। सभी मिठाइयों में दुर्गंध आ रहा था। जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है। मौके पर बरामद सभी मिठाइयों को फूड इंस्पेक्टर ने नष्ट करवाया। एवं आगे की कार्रवाई के लिए सैंपल गवर्नमेंट लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा । अग्रिम कार्रवाई मिठाइयों के लैब टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद खाद्य विभाग द्वारा की जाएगी।
Image
*माह का अंतिम रविवार अमर शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम-* नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को कसया नगर के शहीद स्मारक स्थल एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रतिमाओं की साफ-सफाई के लिए गए संकल्प के क्रम में आज प्रातः काल प्रत्येक माह की भांति सितम्बर माह के अंतिम रविवार को भी संस्था प्रतिनिधियों डॉ0 हरिओम मिश्र, इंद्र मिश्र, पंकज शर्मा, राजन जायसवाल, आशुतोष मिश्र, अजय पांडेय, डॉ0 अनिल सोनी द्वारा कसया नगर के पुरानी फाजिलनगर रोड स्थित चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा, गांधी चौक स्थित गांधी जी की प्रतिमा, शहीद स्मारक स्थल (पार्क) स्थित शहीद स्मारक व गांधी जी की प्रतिमा एवं रामकोला-पडरौना रोड पर स्थित शहीद अमिय त्रिपाठी जी की प्रतिमा की साफ-सफाई करते हुए भावांजलि भेंट की गई। *सादर...!* हरिओम, नयी दिशा, कुशीनगर। 🙏🙏
Image
मुख्यमंत्री का गृह जनपद गोरखपुर @ बाल विकास पुष्टाहार के अधिकारी (CDPO )ही बदनाम कर रहे विभाग को एवं मुख्यमंत्री की छवि को
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image