कोयलांचल__का_बव्वरशेर__सूर्यदेव_सिंह

#कोयलांचल__का_बव्वरशेर__सूर्यदेव_सिंह


1984 सिक्ख विरोधी दंगो के दशकों बाद भी जब कांग्रेस इसे जायज ठहराने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही हो ।


तभी बलिया के शेर,कोयलांचल के किंग स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह का जिक्र करना बेहद आवश्यक हो जाता है ।


सूर्यदेव सिंह तब चर्चा में आएँ जब उन्होंने झरिया के कोलफ़ील्ड में ही पंजाब के सबसे मजबूत पहलवान को मात्र 2 मिनट में पटखनी दे दी और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नही देखा । तमाम अडचनो के बावजूद अनेकों मुकाम हासिल किया । पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह के बेहद करीबी मित्रों में से एक रहें लेकिन कभी उनसे राजनैतिक लाभ की उम्मीद नही रखी और तमाम आलोचनाओं के बाद भी ये दोस्ताना अमर रहा ।


 1984 में इंदिरा गाँधी की हत्या उनके ही सिक्ख अंगरक्षकों ने कर दी । 


और उसके उपरांत ही देश भर में सिख विरोधी दंगे भड़क उठे मानों कुछ दिनों के लिए भारत हिल सा गया था । वह भयावहता वो हताहता जिसका जिक्र मात्र से ही रुंह काँप उठती है । पुलिस और राजनैतिक गठजोड़ से 3000 से ज्यादा सिक्खों का कत्लेआम कर दिया गया , हजारों सिक्ख अनाथ एवं बेघर हो गये । देश भर में इस सिक्ख विरोधी दंगो के इस क्रम से कोयलांचल का धनबाद अछूता नही रहा । राजीव गाँधी के ईशारे पर दुष्ट कांग्रेसीयों ने वहाँ के सिक्ख व्यपारियों पर हमले शुरू कर दिए और उन्हें बिहार छोड़ने की चेतावनी दे डाली ।


इन विपरीत परिस्थितियों में कोयलांचल के बाबू साहेब सूर्यदेव सिंह मैदान में आएं और खुलेआम चुनौती दे डाली की उनके रहते कोई माई का लाल सिक्खों को बिहार से बेदखल नही कर सकता ।


अब कमसे कम सूर्यदेव सिंह के चुनौती का सामना करने की हिम्मत तो कोई नही पाल सकता था.. अत: धनबाद और तत्कालीन बिहार के शहरों में सिक्खों पर हमले रुक गये ।


हमले तो रुक गये लेकिन पुरे देश में हो रहे इस नरसंघार का भय सिक्खों के अंदर बरकरार रहा.. इन्ही विपरीत परिस्थितियों में सूर्यदेव सिंह के कदम और बढ़े और धनबाद के तमाम सिक्खों को अपने ठिकानों पर शरण दी और महीनों तक राशन एवं संसाधन उपलब्ध कराया ।


आज भी धनबाद के सभी सिक्ख परिवार स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह को याद करतें हैं और सिंह मेन्शन पर सच्ची निष्ठा रखते हैं ।


सच्चा क्षत्रिय सक्षम होने पर सदैव समाज का संरक्षण करते आया है । वह न स्वयं उत्पीड़न करता है और न ही किसी को उत्पीड़न करने की इजाज़त दे सकता है ।


ऐसे ही थे बलिया के ही बाबू साहेब " स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह " जी ।


आपकों शत् शत् नमन


Popular posts
*बिग ब्रेकिंग संतकबीरनगर* जनपद संतकबीरनगर के धर्मसिंहवा में नकली मिठाइयों का जखीरा बरामद । उपभोक्ता की शिकायत पर की गई कार्रवाई । धर्मसिंहवा थाना अंतर्गत बिना लाइसेंस की चल रही थी नकली मिठाई की दुकान । नकली मिठाइयों का जखीरा बरामद । फूड इंस्पेक्टर राजमणि प्रजापति एवं थानाध्यक्ष की संयुक्त ऑपरेशन में बरामद किया गया नकली मिठाइयों का भंडार। मिठाइयों में दुर्गंध आ रही थी। संयुक्त ऑपरेशन टीम ने बरामद नकली खोया, पेठा, बर्फी, कलाकंद, मिल्क केक, आदि मिठाईयां बरामद की गई। बरामद की गई सभी मिठाईयां केमिकल से बनाई गई थी। सभी मिठाइयों में दुर्गंध आ रहा था। जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है। मौके पर बरामद सभी मिठाइयों को फूड इंस्पेक्टर ने नष्ट करवाया। एवं आगे की कार्रवाई के लिए सैंपल गवर्नमेंट लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा । अग्रिम कार्रवाई मिठाइयों के लैब टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद खाद्य विभाग द्वारा की जाएगी।
Image
*माह का अंतिम रविवार अमर शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम-* नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को कसया नगर के शहीद स्मारक स्थल एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रतिमाओं की साफ-सफाई के लिए गए संकल्प के क्रम में आज प्रातः काल प्रत्येक माह की भांति सितम्बर माह के अंतिम रविवार को भी संस्था प्रतिनिधियों डॉ0 हरिओम मिश्र, इंद्र मिश्र, पंकज शर्मा, राजन जायसवाल, आशुतोष मिश्र, अजय पांडेय, डॉ0 अनिल सोनी द्वारा कसया नगर के पुरानी फाजिलनगर रोड स्थित चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा, गांधी चौक स्थित गांधी जी की प्रतिमा, शहीद स्मारक स्थल (पार्क) स्थित शहीद स्मारक व गांधी जी की प्रतिमा एवं रामकोला-पडरौना रोड पर स्थित शहीद अमिय त्रिपाठी जी की प्रतिमा की साफ-सफाई करते हुए भावांजलि भेंट की गई। *सादर...!* हरिओम, नयी दिशा, कुशीनगर। 🙏🙏
Image
मुख्यमंत्री का गृह जनपद गोरखपुर @ बाल विकास पुष्टाहार के अधिकारी (CDPO )ही बदनाम कर रहे विभाग को एवं मुख्यमंत्री की छवि को
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image