संत कबीर नगर जनपद के युवा एवं तेजतर्रार आबकारी इंस्पेक्टर मनीष सिंह खलीलाबाद नगर वासियों के लिए कड़कड़ाती ठंडक के मसीहा बनकर उभरे हैं। इंस्पेक्टर महोदय बिना वर्दी के रात में सड़क पर सो रहे गरीबों के लिए कंबल बांटते नजर आए ।फोटो लेने पर उन्होंने फोटो लेने से मना कर दिया। उन्होंने कहा फोटो नहीं खिंचवाना है मुझे। समाज में ऐसे भी लोग हैं एक कंबल बांटते हैं तो 10 फोटो खिंचवाते हैं। लेकिन ऐसे इंस्पेक्टर महोदय है जो फोटो खींचने से मना कर दिया। देर रात में सड़कों पर जो भी गरीब एवं निस्सहाय लेटे हुए थे उनको चुपके से कंबल दे रहे थे। समाज मैं ऐसे भी अधिकारी है जो समाज के लिए सोचते हैं और समाज के लिए करते। इस कड़ाके की ठंड में सरकार के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन हकीकत धरातल पर कुछ भी नहीं है।ऐसे युवा और तेजतर्रार जनपद की आबकारी इंस्पेक्टर को संत कबीर की जनता की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
कड़कड़ाती ठंडक के मसीहा बने आबकारी इंस्पेक्टर मनीष सिंह