"मोदी जी ने दलितों (SC) के लिए क्या किया।"
👉मोदी सरकार ने लंदन में जिस मकान में बाबा साहब रहते थे उसको 500 करोड़ में खरीद पर एक भव्य बाबा साहब का मेमोरियल बनाया गया*
*👉कैलीफोर्निया अमेरिका में जहां बाबा साहब पढ़े उसको 300 करोड़ में खरीद कर एक भव्य मेमोरियल बनाया गया*
*👉दिल्ली में बाबा साहब जिस मकान में रहे उसको 1000 करोड़ का एक भव्य बाबा साहब मेमोरियल बनाया गया*
*👉 Sc/St act सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद संसद में कानून बनाकर sc/st act को मजबूत किया और अध्यादेश लाकर के 13 पॉइंट रोस्टर को खत्म करके 200 पॉइंट रोस्टर को लागू किया।*
*👉श्री राम नाथ जी कोविंद एक दलित को राष्ट्रपति बनाया*
*👉मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर में आजादी के 73 साल बाद sc और st को आरक्षण नही मिलता था उसे लागू किया।*
*👉जामिया मिलिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दलितों को आरक्षण नही है इन केंद्रीय विश्वविद्यालयों में आरक्षण लागू करने हेतु सुप्रीम कोर्ट में लड़ रही है*
*बाबा साहब के जन्म स्थान से लेकर कर्म स्थान तक जो भी स्थान रहे उनको राष्ट्रीय स्मारक घोषित किए गए यह कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम दलितों के हितेषी है गांधी जी का चश्मा सुरक्षित पड़ा है तो बाबा साहब की कोट को क्यों दीमक लगा है इस बात पर जरूर सोचना पड़ेगा।*
*👉यह वही कांग्रेस है जहाँ 1952 में बाबा साहब नार्थ मुंबई से खड़े हुए तो नेहरू वहाँ अपने ड्राइवर को खड़ा करके हराया।*
*👉यह वही कांग्रेस है जब 1954 में भंडारा महाराष्ट्र उपचुनाव में बाबा साहब खड़े हुए तो नेहरू ने तीन दिन भंडारा में डेरा डालकर बाबा साहब को हराया।*
*👉 यह वही कांग्रेस है जहाँ हमारे दलित लोग लगातार मांग कर रहे थे कि बाबा साहब को भारत रत्न दो लेकिन नही दिया जब 1990 में बीजेपी के सहयोग से वी पी सिंह प्रधानमंत्री बने तब 43 साल बाद भारत रत्न मिला।*
लिि
*✍तभी तो दलितों के बड़े नेता जैसे रामविलास पासवान, रामदास अठावले, अर्जुन मेघवाल, करोड़ीमल मीना,विजय सांपला,सर्वानन्द सोनोवाल, रामशंकर कठेरिया, कैलाश मेघवाल आदि बड़े दलित चेहरे एनडीए गठबंधन के साथ हैं ।