बाबा शिव की नगरी तामेश्वर नाथ के युवा समाजसेवी श्री प्रदीप सिंह बने गरीबों के मसीहा संत कबीर नगर

संत कबीर नगर जनपद के युवा एवं जुझारू समाजवादी नेता श्री प्रदीप सिंह अपने जनपद की गरीब एवं पिछड़े वर्ग के लोगों मसीहा बनकर उभरे। प्रगति सेवा संस्थान के माध्यम से हजारों गरीब महिलाओं एवं पुरुषों और बच्चों को फ्री कैंप लगाकर योग डाक्टरों की टीम के द्वारा उनकी जांच करा कर फ्री दवाइयां उपलब्ध कराएं। गरीब महिलाओं के लिए कंबल वितरण किए गए। गरीब बच्चों के लिए कॉपी पेन पेंसिल कटर का वितरण किया गया। 


संतकबीरनगर~ध्रुव नेत्रालय एवं चिकित्सालय बाबा तामेश्वर नाथ में युवा समाजसेवी /प्रबंधक प्रदीप सिंह द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुआ। आज प्रगति सेवा संस्थान के तत्वाधान में सुबह से निशुल्क स्वास्थ्य और दवा वितरण खून जांच कंबल वितरण जूता और चप्पल एवं बच्चों के कॉपी किताब रबड़ पेंसिल का निशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री ध्रुव नारायण सिंह पिता श्री प्रदीप सिंह ने किया एवं विशिष्ट अतिथि श्री गौहर अली खान जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी एवं वरिष्ठ नेता के डी यादव और राजेश सिंह, जगत जायसवाल, बैजनाथ गुप्ता , विवेक वर्मा सुनील सिंह, परवेज अहमद यूनुस खान प्रधानाचार्य मौलाना आजाद इसरार खान आदि लोग उपस्थित रहे ।चिकित्सा व्यवस्था को संभालने के लिए  ब्लड बैंक इंचार्ज कैंप में मुख्य रूप से डॉ आर .ए. अंसारी , एमडी एवं एसपी सिंह एमडी बाल रोग विशेषज्ञ एवं डॉक्टर सरोज यादव फिजिशियन एवं अहमद खान फिजीशियन एवं डॉ कमलेश शर्मा नेत्र सर्जन एवं डॉ सुरेश कुमार  एवं डॉ अशोक कुमार ने अपना योगदान दिया 15०० मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया कैंप में फ्री शुगर एवं खून की जांच हुई एवं यूरिक एसिड की भी जांच हुई युवा समाजसेवी प्रदीप सिंह के द्वारा लोगों को कंबल वितरण किया गया एवं 300 बच्चों को किताब कॉपी पेंसिल रबड़ का वितरण किया गया एवं वृद्ध जनों को जूता प्रदान किया गया। रक्तदान बी कुछ लोगों ने किया सुनील सिंह विवेक कुमार गोलू बैजनाथ गुप्ता, दानिश अभिनव वर्मा, अवधेश जायसवाल राघवेंद्र सिंह आजाद एवं समीर कई लोगों ने देश के लिए रक्तदान किया।
जनपद की तेजतर्रार युवा नेता प्रदीप सिंह जैसे लोगों की समाज में जरूरत है। जो समाज  के लिए कुछ कर सकते हैं। युवा नेता नहीं अपने एनजीओ के माध्यम से हजारों गरीबों का इस कड़कड़ाती ठंड में कंबल वितरण कर अपना महत्वपूर्ण योगदान समाज के लिए दिया। उनके स्वास्थ्य को लेकर के भी काफी सचेत रहें। गरीबों को दवाइयां भी फ्री में वितरण की गई एवं फ्री में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कुछ लोगों ने अपने देश के सैनिकों के लिए अपने रक्त का दान भी किया।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया लोगों को जागरूक#बांटे मास्क#सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण#संत कबीर नगर
Image
उपचार पोर्टल # एसडीएम (सदर) की एक और अनोखी पहल # गोरखपुर
Image
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी जी महाराज । आज धर्मनगरी श्री अयोध्या जी में आराध्य प्रभु श्री रामलला जी का दर्शन ।
Image