संत कबीर नगर जनपद में उप जिलाधिकारी धनघटा एवं सीओ धनघटा के संयुक्त अभियान में कच्ची दारू की अवैध कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। जिसमें 25 00 लीटर कच्ची दारू को नष्ट किया गया। एवं 200 लीटर बनी कच्ची दारू को नष्ट किया गया। आबकारी विभाग की अधिकारी ऑफिसों में बैठकर मौज फरमा रहे हैं। और प्रशासनिक अधिकारी फील्ड में निकलकर अभियान चला रहे हैं। आबकारी विभाग की मिलीभगत से धनघटा की कई क्षेत्रों में अवैध दारू का कारोबार जोर शोर से चलता है। पूरे संत कबीर नगर जनपद में ओवर रेटिंग भी अपने चरम सीमा पर है। जनपद के मंत्री एवं धनघटा के विधायक श्री राम चौहान जी दिन रात एक कर के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हैं कि हमारी विधानसभा क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई भी गलत काम नहीं होना चाहिए। उन्हीं के ही तहसील के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध कच्ची दारू का निर्माण होता है। यह संयुक्त अभियान युवा एवं तेजतर्रार उप जिलाधिकारी एवं तेजतर्रार क्षेत्राधिकारी धनघटा ने अपने हमराहीयों के साथ इस अभियान को अंजाम दिए। और आबकारी विभाग सो रहा था। अवैध कच्ची नशीली दारू की वजह से क्षेत्र में कई लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन जनपद के अधिकारी कब सुधरेंगे यह पता नहीं।
आबकारी विभाग की निष्क्रियता की वजह से एसडीएम और क्षेत्राधिकारी धनघटा ने संयुक्त छापेमारी किया।