आबकारी इंस्पेक्टर के संरक्षण में चलता है ओवररेटिंग का अवैध धंधा

आबकारी इंस्पेक्टर के संरक्षण में चलता है ओवर रेटिंग का धंधा। संत कबीर नगर जनपद के बनकटवा चौराहे पर स्थित देसी दारु की दुकान मैं औचक निरीक्षण करने पहुंचे आबकारी इंस्पेक्टर भवानी सिंह अपने हमराहीयों के साथ। इंस्पेक्टर के निरीक्षण से पहले देसी दारू ₹50 में बेची जा रही है। और निरीक्षण के बाद भी यही गोरखधंधा 50 में बेचना फिर शुरू हो गया। महज 10 मिनट के लिए रजिस्टर पर साइन किया गया और चलते बने इंस्पेक्टर साहब। आम आदमियों की जेब से हर बोतल के पीछे ₹5 की अवैध वसूली की जाती है। इन शराब की हर बोतल से । आम आदमियों की ना अधिकारी सुनते हैं न दुकानदार। दिसंबर माह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जनपद के आबकारी अधिकारियों की मीटिंग लखनऊ में किया था। सारे अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया था की ओवर रेटिंग नहीं होनी चाहिए जनपद में। लेकिन संत कबीर नगर जनपद में जोर शोर से ओवर रेटिंग का धंधा चल रहा है। इस ओवर रेटिंग के पीछे विभागीय अधिकारी सनलिप्त है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के आदेशों को भी अनदेखी किया जा रहा है। जनपद के अधिकारी अपनी जेब भरने में मस्त है। आम जनता की जेब से अवैध वसूली की जा रही है।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया लोगों को जागरूक#बांटे मास्क#सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण#संत कबीर नगर
Image
उपचार पोर्टल # एसडीएम (सदर) की एक और अनोखी पहल # गोरखपुर
Image
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी जी महाराज । आज धर्मनगरी श्री अयोध्या जी में आराध्य प्रभु श्री रामलला जी का दर्शन ।
Image