संवाददाता पुष्पांजलि सिंह की रिपोर्ट सड़़क दुर्घटना में दो घायल
सलेमपुर, देवरिया। स्थानीय थानाक्षेत्र के सलेमपुर - देवरिया मार्ग पर बिगही के समीप सोमवार की सायं बाईक सवार दो युवक घायल हो गए । बाईक सवार सलेमपुर से खुखुन्दू जा रहे थे कि अभी वह बिगही के समीप पहुंचे थे कि उनकी बाईक नम्बर UP52BA5580 स्लीप कर गई। जिससे बाईक सवार रितेश कुमार(24) पुत्र सुगम चौहान तथा छोटी रार निवासी एक युवक घायल हो गए । घायलों को आस पास के लोगों ने उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया।
सड़क दुर्घटना में दो घायल