बाप ने ड्राइवर के साथ मिलकर अपने ही पुत्र की निर्मम हत्या किया पुलिस बेखबर सोती रही ।
देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अमेठी के पास युवक का घर के अंन्दर गला रेतकर हत्या कर दिया गया। युवक ऋषिकेश शर्मा उर्फ शेरू पुत्र उपेन्द्र शर्मा जो सदर कोतवाली के लगड़ी देवरिया सरस्वती शिशु मंन्दिर के पास मकान है । उपेन्द्र शर्मा लकड़ी के बड़े व्यवसाई है जिनका अमेठी मन्दिरं के पास लकङी का आरा मशीन की दुकान है। जहा दूकान के अंन्दर ही उपेन्द्र शर्मा के लङके शेरू का टांगे से गला काट कर हत्या कर दिया गया।
सूत्रो का कहना है कि एक बाप ने ड्राइवर के साथ मिलकर अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया। बहुत ही शर्म व सोचने वाली बात है कि लकड़ी के कारोबार बड़े व्यापारी उपेंद्र शर्मा ने अपने ड्रायबर के साथ मिलकर यह दर्दनाक कृत रात में धारदार हथियार का प्रयोग करके अपने ही लड़के को हमेशा के लिए क्यो खत्म कर दिया और फरार हो गये। घटना कि सूचना सुन मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर अन्तःपरिक्षण को भेज दिया है। वही हत्यारोपी अभियुक्त फरार हो चुके हैं। पुलिस अधीक्षक एवं एसओजी की टीम ने घटना की सच्चाई को जानने के लिए जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय यह घटना को 24 घंटे के अंदर खुलासा करने के लिए आश्वासन दिया।देखना है कब तक घटना का सच सामने आ रहा है। देवरिया मुख्यालय के महज चंद कदमों की दूरी पर यह दर्दनाक एवं समाज को कलंकित करने वाला दर्दनाक घटना हो गया लेकिन इस घटना की जानकारी किसी को नही हुए और ना ही रात मे गस्त करने वाले पुलिस को इस घटना कि जानकारी हुई। बताते चलते की घटना स्थल से महज कुछ दूर तीन मुहानी है और बगल मे शराब का ठेका भी है। जहा कई बार लूट की भी घटना को बदमाशो ने अंन्जाम दिया है। अब तो बात यह है कि देवरिया मे ऐसे तमाम घटना शहर के अन्दंर होती रह रही है लेकिन कब तक होती रहेगी इस तरह कि घटनाये जो सवालिया निशान है पुलिस विभाग पर की क्या रात में इनकी हमराही गस्त नहीं करते हैं। आए दिन जनपद अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। लेकिन पुलिस विभाग सवालिया निशान उठता है कि कब तक होते रहेंगे अपराध की घटनाएं और पुलिस प्रशासन सोती रहेगी। घटना केे 12 घंट हो चुके हैं पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। केे एसपी महोदय 24 घंटेेे के अंदर हत्या में संलिप्त को गिरफ्तार करने का दावाा क रहे हैं।