भ्रष्टाचार का गढ़ बना विकासखण्ड का ग्राम पंचायत तेंदुही
देवरिया। प्रदेश सरकार व जिला के जिलाधिकारी अमित किशोर जहां स्वछता को लेकर प्रचार तथा अन्य अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायतों के विकास कार्य तथा शौचालयों में घोर धांधली की गई है। विकास खंड बैतालपुर ग्राम पंचायत तेंदुही में ये देखने को मिला है। वहां पर ये आलम है कि कई ग्रामीणों को शौचालय की दीवार तो खड़ी कर दी गई है लेकिन अभी ही वह शौचालय पूर्णतः सम्पूर्ण नहीं है जिसके कारण ग्रामीणों को खेतों व सड़क के किनारे शौच करना को मजबूरी बन गई हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि इस ग्राम पंचायत में जहां ग्राम प्रधान रमेश श्रीवास्तव व सचिव राकेश सिंह द्वारा विकास कार्यों में पलीता लगाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर स्वच्छता और शौचालय के नाम पर धांधली की जा रही है। ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में घोर धांधली की गई है। शौचालय की दीवार तो खड़ी है लेकिन उसमें अभी तक कोई सामग्री नहीं लगा है। जिससे लोग उक्त शौचालय में शौच करें। यहां पर सरकारी पैसे का जमकर बंदरबांट किया गया है। ग्राम प्रधान और सचिव की लापरवाही इस कदर हावी है कि स्वच्छता को अपने ही दरवाजे रख कर मानक पूरे कर रहा है जबकि ग्राम पंचायत के अन्य जगहों पर स्वच्छता ही नहीं है। एक तरफ जहां सरकार ग्राम पंचायत के विकास को लेकर लाखों रुपए देने का काम कर रही हैं वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान पति सरकारी धन का जमकर बंदरबांट किया जा रहा है। आखिर ऐसे लापरवाह ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के ऊपर जिला प्रशासन कब ठोस कार्यवाही करने का काम करेगा यह एक सबसे बड़ा सोचनीय विषय है।
ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के लिए जहां सरकार पानी की तरह पैसा बहाने का काम कर रही है वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान व सचिव की लापरवाही के चलते सरकारी पैसे का जमकर बंदरबांट किया जा रहा है l ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में ग्राम प्रधान व सचिवों की मनमानी इस कदर हावी है कि कई गावों में बिना कार्य कराएं ही भुगतान कराया गया है और सरकारी पैसे को ठिकाने लगाने का काम किया गया है।
इसी गांव के एक शिकायतकर्ता सच्चिदानंद द्विवेदी ने जिला अधिकारी अमित किशोर को एक शपथपत्र दिया जिसमें प्रधान पर आरोप लगाते हुए कार्यो की जांच ,जिसमें मुख्य शौचालय,सड़क, नाली, और तमाम जो कार्य जिसको जांच करते हुए आरोपियों को दंडित करने की मांग की है।
कब तक होता रहेगा विकास कार्यों का बंदरबांट डीएम साहब देवरिया