ग्राम प्रधान के इलेक्शन बिगुल बजने ही वाली है प्रत्याशियों की तैयारियां जोर शोर से चलने लगी है इन्हीं तैयारियों में ग्राम पंचायत करेली के युवा एवं जुझारू प्रत्याशी सुनील यादव जी है उन्होंने अपनी ग्राम सभा में एक अच्छे विकास के सपनों को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं। हमारे संवाददाता से बातचीत में उन्होंने बताया कि यदि मैं इस ग्राम सभा का प्रधान हो जाता हूं तो इस जनपद में करेली ग्राम सभा इस जनपद की सबसे अच्छी योजनाओं के साथ एवं विकास की ऊंचाइयों के साथ जनपद की प्रथम ग्राम सभा होगी जहां पर सारी सुख सुविधाएं ग्रामसभा स्तर पर ग्राम वासियों के लिए उपलब्ध रहेंगी। कुछ पंक्तियां उन्होंने जनता के लिए समर्पण किया है। समय आयेगा तो हर जगह आपका भाई
ही छायेगा ।।
प्यार करने वाले तो दिल से चाहते है नफरत करने वाला भी चाहेगा ।।।
आपका भाई आपका बेटा सुनील कुमार यादव
ग्राम प्रधान के प्रत्याशियों ने शुरू किया अपनी अपनी तैयारियां