बस्ती जनपद को आज मिलेगा मुख्यमंत्री का सौगात-मुंडेरवा चीनी मिल का लोकार्पण कुछ ही घंटों में

#बस्ती जनपद के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। सदियों से बंद पड़ी मुंडेरवा चीनी मिल का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के कर कमलों द्वारा कुछ ही घंटों में होना है। पिछली सरकारों यह मिल दलालों के हाथों से भेज दिया था। जनपद के विधायक एवं सांसद के अथक प्रयास से एवं बस्ती जनपद की जनता को देखते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार ने इस चीनी मिल को दोबारा चलाने का फैसला लिया। बस्ती जनपद एवं आसपास के जनपदों में गन्ना की खेती जोर शोर से होती है। गन्ना किसानों को अभी तक दूसरे जिलों में अपने गन्ने को ले जाना पड़ता था जिसकी वजह से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। लेकिन आज से बस्ती के किसानों की यह समस्या समाप्त हो जाएगी। लगभग 30 हजार गन्ना किसानों को बड़ी सौगात देंगे सीएम योगी,मुंडेरवा चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ करेंगे सीएम,दोपहर 12 बजे चीनी मिल और पावर जनरेशन प्लांट का करेंगे लोकार्पण,शुभारंभ कार्यक्रम के बाद सीएम मिल परिसर में जनसभा को करेंगे संबोधित। और जनता को आश्वासन देंगे की सरकार बनने से पहले जो हमने वादा किया था इस जनपद की किसानों से वह वादा आज पूरा करके जा रहा हूं। और आगे भी जनपद के लिए अच्छी योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया लोगों को जागरूक#बांटे मास्क#सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण#संत कबीर नगर
Image
उपचार पोर्टल # एसडीएम (सदर) की एक और अनोखी पहल # गोरखपुर
Image
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी जी महाराज । आज धर्मनगरी श्री अयोध्या जी में आराध्य प्रभु श्री रामलला जी का दर्शन ।
Image