बलरामपुर एमएलके पीजी कॉलेज ने मनाया एनसीसी दिवस

तराई का ऑक्सफोर्ड एम एल के महाविद्यालय परिसर स्थित स्टेच्यू हॉल से 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी की ओर से एन सी सी दिवस के उपलक्ष्य में बलरामपुर से गोरखपुर के लिए साइकिल रैली का आयोजन हुआ। रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन के सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली की अगुवाई बटालियन के सीओ कर्नल विकास गोस्वामी ने किया। प्राचार्य डॉ सिंह ने बताया कि रैली के लिए मंडल से 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया जिसमें महाविद्यालय के 08 व जनता इंटर कॉलेज इटियाथोक के 02 प्रतिभागी सम्मिलित हैं। रैली का उद्देश्य लोंगो को स्वास्थ्य, सुरक्षा, शिक्षा के साथ साथ जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना है।
एन सी सी के केयर टेकर ऑफीसर डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान व नायब सूबेदार प्रभाकर सिंह सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Popular posts
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
जानिए गोरखपुर बुढ़िया मांई मंदिर क्यों प्रसिद्ध है
Image
वक्त और स्त्री समय के साथ एक दूसरे के पूरक
Image