वाहन चोरी के गिरोह का पर्दाफास 06 अदद मोटरसाइकिल बरामद 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार।
संतकबीरनगर~ पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश सिंह के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री असित श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री आनंद कुमार पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दुधारा श्री गौरव सिंह व स्वाट टीम श्री करुणाकर पाण्डेय के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा चोरी की 06 मोटरसाइकिल व 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है ।
आज दिनांक 24.10.19 को प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा श्री गौरव सिंह मय हमराही देखभाल क्षेत्र एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र भ्रमण मे भ्रमणशील थे कि प्रभारी स्वाट टीम श्री करुणाकर पाण्डेय द्वारा मुखबिर की सूचना से अवगत कराया गया कि कुछ व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर आ रहे हैं मुखबिर की सूचना पर बसडीला के पास कुछ देर बाद खलीलाबाद की तरफ से मोटरसाइकिल से आते हुए कुछ व्यक्ति दिखाई दिए जिन्हे घेरकर हमराहियों की मदद से समय 05.40 बजे 04 अदद मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया गया । जबकि 02 अभियुक्त मौके से भाग गये । पकड़े गये व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया तो पहले ने 1- ताहिर अली उर्फ बब्लू पुत्र मो0 हसन निवासी मोतीनगर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर 2- सुरेन्द्र राजभर पुत्र रामजतन निवासी असरफपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर बताया गया पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि साहब यह गाड़ियां हम लोग चुराकर बेचने के लिये ले जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया । अभियुक्तों की निशानदेही पर जमील पुत्र शकील अहमद निवासी बसडीला थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर से 02 अदद मोटर साइकिल बरामद की गई व बरामदगी के आधार पर थाना दुधारा पर मु0अ0स धारा,4167/468/471भा0द0वि0 अभियोग पं गया है।
अभियुक्तगण से पूछताछ की गई तो बताया कि साहब ये जो गाड़ियां बरामद हुई है हम लोगों का एक संगठित गिरोह है जो जनपद मे गाड़ियो को चुराने का काम करते है । हम लोगों का सरगना उपरोक्त ताहिर अली उर्फ बब्लू है आज हम लोग चोरी की गाड़ियों को बेचने के लिए ले जा रहे थे यमाहा गाड़ी को तुर्कवलिया धाना धनघटा से व हीरो एच एफ डीलक्स को खलीलाबाद से चुराए थे । हम दोनो के साथ मेराज पुत्र मुख्तार अली निवासी अगया थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर व मेराज पुत्र अज्ञात निवासी पल्हिया थाना लालगंज जनपद बस्ती के साथ गाड़ियों को चुराते है । उपरोक्त दोनो मेराज पल्सर व सीडी डीलक्स को छोड़ कर भाग गये है । हम लोग गाड़ी का नम्बंर बदल कर बेंच देते है। जिसमें से दो गाड़ी होण्डा यूनिकॉन व पैशन प्रो को जमील पुत्र शकील अहमद निवासी बसडीला थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को बेचा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा श्री गौरव सिंह, प्रभारी स्वॉट टीम करुणाकर पाण्डेय, उ0नि0 श्री जयप्रकाश सिंह, हे0 का0 इन्द्र जीत यादव, का0 देवनरायन, का0 मुनीर अहमद, का0 अभय उपाध्याय, का0 ऋषि बेद तिवारी, का0 सुरेश यादव का0 अमित कुमार का0 विनोद कुमार, का0 अशोक कुमार, का0 योगेन्द्र कुमार, का0 रितेश यादव, का0 मेराज अली।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को उक्त सराहनीय कार्य के लिए 5000 रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।