संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट,@ पशुधन राज्य मंत्री जयप्रकाश निषादऔर दर्जा प्राप्त मंत्री नीरज शाही का निरीक्षण, पिपरा चंद्रभान में स्थापित गौ आश्रय केंद्र में आज पशुधन राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद गन्ना विकास उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नीरज शाही एवं जिलाधिकारी अमित किशोर पहुंच कर गौ वंशो को माल्यार्पण एवं चना गुड़ खिलाएं आश्रय केंद्र व चारागाह का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिए , पशुधन राज्यमंत्री श्री निषाद ने निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिया की इस केंद्र को और अपग्रेड किया जाए पानी लगे तालाबों में मत्स्य पालन भी यदि किया जाएगा तो इससे आय होगी जो पशुओं के चारे आदि के व्यय में काम आएगी उन्होंने खराब नस्ल की बछड़ों साडो का बंध्याकरण कराए जाने का भी निर्देश सीवीओ को दिया उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में 2 जनपदों देवरिया व भदोही को छुट्टा पशु से मुक्त घोषित जनपद कराना है इसलिए प्राथमिकता के साथ कार्य कर छुट्टा पशुओं को आश्रय केंद्रों में रखा जाए और उनके चारे आदी का समुचित प्रबंध भी सुनिश्चित किया जाए
उपाध्यक्ष गन्ना विकास श्री शाही ने कहा कि गौ संरक्षण वह गौ सेवा एक पुनीत कार्य है इस समय सभी को बढ़-चढ़कर भागीदारी निभानी चाहिए
जिलाधिकारी श्री किशोर ने आश्रय केंद्र की साफ-सफाई नियमित व सुचारू रूप से कराए जाने को कहा उन्होंने कहा कि पशु चारे व पशु आहार की पर्याप्त उपलब्धता रखें किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे यह सुनिश्चित करें।
सी.डी.ओ विकाश साठे ने बताया कि गौ आश्रय केंद्र चारागाह 10 एकड़ में है इसमें 250 पशु रह सकते हैं वर्तमान में लगभग 150 पशु निराश्रित/ छुट्टा पशु हैं
इस अवसर पर सीडीओ शिव शरणप्पा जी एन एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र वीडीओ आलोक दत्त उपाध्याय एडीओ पंचायत चंद्रभूषण तिवारी सदर क��